ऑस्कर विजेता कंपोजर ए आर रहमान के BBC एशियन नेटवर्क पर दिए गए लंबे इंटरव्यू नेविवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने इस इंटरव्यू में कई ऐसे मुद्दों पर बात की, जो अबविवाद का कारण बन चुकी है. उनके बयान पर अब जावेद अख्तर और कंगना रनौत का रिएक्शनभी सामने आया है. जावेद अख्तर और कंगना रनौत ने क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.