जम्मू-कश्मीर के Pahalgam में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री AmitShah श्रीनगर पहुंच गए हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में अधिकारियों के साथमीटिंग की. उधर हमले के बाद घटनास्थल पर पुलिस और सुरक्षाबल तैनात हैं. सेना द्वारासर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. PM मोदी ने अमित शाह से क्या कहा? मीटिंग में क्याहुआ? घटना पर तमाम जानकारी दे रहे हैं न्यूजरुम से हमारे साथी गौरव और विपिन. देखिएवीडियो.