ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने बांग्लादेश में अमेरिकी मक्के के आने की घोषणा की.लेकिन इसने विवाद को जन्म दे दिया. सोशल मीडिया पर बहस तब शुरू हुई जब उपयोगकर्ताओंने चिंता जताई कि अमेरिकी मक्का की खेती में अक्सर सुअर के गोबर का इस्तेमाल उर्वरकके रूप में किया जाता है. जो मुस्लिम बहुल देश में एक संवेदनशील मुद्दा है, जहांसुअर के मांस से बने उत्पादों को हराम माना जाता है. पूरा विवाद समझने के लिए देखिएवीडियो.