राजस्थान में हत्या के दोषी प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद आजीवन कारावास की सजा काटरहे हैं. अब इन दोनों ही कैदियों की शादी होने जा रही हैं. राजस्थान हाई कोर्ट नेउन्हें 15 दिनों की अपातकालीन पैरोल दी है. दोनों 23 जनवरी को शादी करने वाले हैं.पूर्व मॉडल प्रिया जयपुर के एक हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में दोषी ठहराई गई थी. वहीं,हनुमान प्रसाद अलवर में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का दोषी है. देखेंवीडियो.