बिहार में मतगणना जारी है. अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मैथिलीठाकुर लीड कर रही हैं. इसी बीच मैथिली ठाकुर का एक वीडियो सामने आया. जिसमें वहअलीनगर को सीतानगर बनाने की बात कह रही हैं. साथ ही जीत के बाद वह अपने क्षेत्र मेंबदलाव करने की भी योजना बना रही हैं. मैथिली ने अलीनगर को सीतानगर बनाने की बातक्यों कही? गाने के जरिए कौन से राज खोल दिए? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.