महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की विमान हादसे में मौत हो गई.शुरुआती रिपोर्ट में मौसम के कारण संभावित मैकेनिकल फेलियर बताया गया है. आगे जांचचल रही है. विमानन अधिकारियों ने इस त्रासदी के कारणों की पूरी तरह से जांच करने कावादा किया है. दी लल्लनटॉप शो में उस कंपनी के बारे में बताएंगे जो इस विमान को देखरही थी. शो में बात इस पर भी करेंगे कि डिप्टी सीएम की अचानक मौत के बाद विशेषज्ञक्यों संभावित सत्ता संघर्ष की चेतावनी दे रहे हैं.