अजित पवार की अचानक और असमय मृत्यु ने महाराष्ट्र की राजनीति को झकझोर दिया है औरकई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. मगर एक सवाल सबसे अहम है. वह ये कि राष्ट्रवादीकांग्रेस पार्टी (NCP) में उनके गुट का नेतृत्व कौन करेगा? क्या पार्टी एकजुटरहेगी? क्या उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, बेटे पार्थ पवार, या प्रफुल्ल पटेल और छगनभुजबल जैसे वरिष्ठ नेता कमान संभालेंगे? या NCP विधायक BJP की ओर रुख करेंगे? सभीसवालों का जवाब जानिए राजधानी के इस एपिसोड में.