पूर्व आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सामने आयाहै. ऐश्वर्या बिहार के पूर्व CM दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं और पूर्व मंत्रीचंद्रिका राय की बेटी हैं. साल 2018 में ऐश्वर्या और तेज प्रताप की शादी हुई. लेकिनइसके कुछ ही वक्त बाद ऐश्वर्या ने राबड़ी और तेज प्रताप पर उनसे मारपीट करके घर सेनिकाल देने का आरोप लगाया. उन्हीं आरोपों का जिक्र करते हुए ऐश्वर्या ने लालू यादवसे सवाल किया कि जब उनके साथ गलत हुआ तब लालू प्रसाद यादव का न्याय कहां था? यहपूरा मामला 24 मई की शाम तेज प्रताप के Facebook अकाउंट से किए गए एक पोस्ट के बादशुरू हुआ. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.