आगरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. कुसियापुर,मऊजा डूंगरवाला गांव के करीब 11 लड़के प्रतिमा के साथ उतंगन नदी में गए थे. लेकिनपानी गहरा होने की वजह से डूब गए. अब तक 4 लड़कों को नदी से निकाला गया है, जिनमेंसे 3 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. इस घटना के बारे में विस्तार से जाननेके लिए पूरा वीडियो देखिए.