बॉलीवुड एक्टर और पूर्व रग्बी खिलाड़ी राहुल बोस किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.एक्टर राहुल पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं. जिसमें रग्बी इंडिया के नेशनलप्रेसिडेंट के लिए फर्जी डोमिसाइल सर्टिफिकेट का भी मामला शामिल है. इस मामले मेंकेस भी दर्ज हुआ है. राहुल बोस पर ये आरोप क्यों लगे? इस मामले की जानकारी कैसेहुई? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.