'जुबिन गर्ग की मौत साफ तौर पर हत्या...', सिंगर की मौत पर CM हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा दावा
CM Himanta Biswa Sarma ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद Assam Police को यकीन हो गया था कि यह गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं है, बल्कि यह एक साफ-सुथरी हत्या है. और क्या कहा?

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि सिंगर जुबिन गर्ग (Zubin Garg) की सिंगापुर में हुई मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. विधानसभा में बोलते हुए, सरमा ने जोर देकर कहा कि आरोपियों में से एक ने गर्ग की हत्या की और दूसरों ने उसकी मदद की. उन्होंने कहा कि इस मामले में चार से पांच लोगों पर मामला दर्ज किया जा रहा है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, असम विधानसभा में मंगलवार, 25 नवंबर को बोलते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद असम पुलिस को यकीन हो गया था कि यह गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं है, बल्कि स्पष्ट हत्या है.
उन्होंने कहा कि अपराध के पीछे का मकसद राज्य के लोगों को झकझोर देगा, हालांकि, उन्होंने कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया.
CM सरमा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ‘X’ पर लिखा,
असम में विपक्ष के बेहूदा बयानों को सुनकर ऐसा लगता है कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के चक्कर में ये लोग जुबिन गर्ग के हत्यारों की ही वकालत कर रहे हैं. इनकी निगाहें कहीं और हैं और निशाने कहीं और.
बॉलीवुड और असमिया गानों के लिए मशहूर 52 साल के सिंगर जुबिन की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में हो गई थी. सिंगर 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए हुए थे. जहां उन्होंने वॉटर एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया था. दावा किया गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हुई. लेकिन बाद में कई और खुलासे हुए. सिंगापुर में उनका जो पोस्टमार्टम किया गया था, उसमें मौत की वजह डूबना बताई गई थी.
ये भी पढ़ें: कहानी ज़ुबिन गर्ग की, जिनके लिए 15 लाख लोग सड़कों पर उतर आए!
हालांकि, भारत में इसे लेकर काफी सवाल उठे थे. इसके बाद असम में उनका दूसरा पोस्टमार्टम कराया गया था. उनकी मौत के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का भी गठन किया है, जिसे स्पेशल पुलिस के डीजी एमपी गुप्ता लीड कर रहे हैं.
पुलिस ने जुबिन की मौत मामले में DSP संदीपन गर्ग के अलावा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, कार्यक्रम आयोजक श्यामकनु महंत और संगीतकार अमृतप्रभा महंत को भी गिरफ्तार किया है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जुबीन गर्ग डेथ केस में आया नया मोड़, चचेरा डीएसपी भाई गिरफ्तार


