The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Yogi Adityanath Lecturing On Hate Stalin Hits Back in Delimitation and Language Row

'नफरत पर योगी हमें लेक्चर दे रहे हैं...', टू लैंग्वेज पॉलिसी को लेकर स्टालिन यूपी सीएम को क्या बोले?

योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया था कि DMK क्षेत्र और भाषा के आधार पर विभाजन की राजनीति कर रही है. MK Stalin ने इसका जवाब दिया है.

Advertisement
Yogi and MK Stalin
एमके स्टालिन ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
27 मार्च 2025 (Updated: 27 मार्च 2025, 03:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) का ‘नफरत पर लेक्चर’ देना किसी विडंबना (आयरनी) के बराबर है. ये विवाद दक्षिण भारतीय राज्यों के परिसीमन और लैंग्वेज पॉलिसी को लेकर शुरू हुआ. योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि DMK पार्टी क्षेत्र और भाषा के आधार पर विभाजन की राजनीति कर रही है.

इसके जवाब में स्टालिन ने एक एक्स पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा,

तमिलनाडु की ‘टू लैंग्वेज पॉलिसी’ और निष्पक्ष परिसीमन को लेकर पूरे देश में आवाज उठ रही है. भाजपा इससे असहज हो गई है. उनके नेता का इंटरव्यू देखिए. योगी आदित्यनाथ हमें नफरत पर लेक्चर देना चाहते हैं? हमें छोड़ दें. ये विडंबना नहीं है, ये राजनीति की ‘ब्लैक कॉमेडी’ का सबसे गहरा रूप है. हम किसी भी भाषा का विरोध नहीं करते हैं. हम थोपने और अंधराष्ट्रवाद का विरोध करते हैं. ये वोट के लिए दंगा करने की राजनीति नहीं है. ये सम्मान और न्याय की लड़ाई है.

सीएम योगी ने कहा क्या था?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था,

देश को एकजुट करने के बजाय, वो भाषा और क्षेत्र के आधार पर दरारें पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी राजनीति राष्ट्र को कमजोर करती है.

DMK लंबे समय से आरोप लगाती रही है कि भाजपा हिंदी को एक प्रमुख राष्ट्रीय भाषा के रूप में बढ़ावा दे रही है. उनका तर्क है कि इससे भारत की भाषाई विविधता को खतरा है.

ये भी पढ़ें: परिसीमन पर विपक्षी एकता वाली बैठक में केंद्र सरकार पर बरसे CM स्टालिन, BJP ने बताया ड्रामा

परिसीमन को लेकर भी राजनीति गरमाई 

स्टालिन ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि परिसीमन से दक्षिणी राज्यों का राजनीतिक प्रतिनिधित्व कम हो सकता है. हालांकि, CM योगी ने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने इस मुद्दे को DMK का "राजनीतिक एजेंडा" बताया.

पिछले दिनों स्टालिन के नेतृत्व में तमिलनाडु में एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. 22 मार्च को चेन्नई में गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्टालिन ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन से प्रगतिशील राज्यों पर बुरा असर पड़ेगा. ये उत्तर और दक्षिण की खाई को और गहरा करेगा. यदि इस आधार पर परिसीमन होता है तो दक्षिण भारतीय राज्य कम से कम आठ सीटें खो देंगे. उन्होंने कहा कि ये केवल संख्या के बारे में नहीं है बल्कि राज्यों के अस्तित्व के बारे में है.

वीडियो: 'स्टालिन सरकार की मिलीभगत...', BSP नेता की हत्या पर CBI जांच की मांग करते हुए बोलीं मायावती

Advertisement