The Lallantop
Advertisement

PM मोदी से लेकर सेना के जवानों तक, दुनिया भर में कैसे मनाया गया योग दिवस, आईं तस्वीरें

International Yoga Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व आंध्र प्रदेश के Visakhapatnam से कर रहे हैं. साथ ही देशभर के एक लाख से ज्यादा जगहों पर सामूहिक रूप से योग किया जा रहा है. तस्वीरें देखिए.

Advertisement
International Yoga Day 2025 live photo pm modi visakhapatnam
आज देशभर में योग किया जा रहा है (फोटो: ANI)
pic
अर्पित कटियार
21 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 11:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

21 जून को देश और दुनिया भर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है (International Yoga Day Photo). जिसकी थीम ‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य’ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से कर रहे हैं. साथ ही देशभर के एक लाख से ज्यादा जगहों पर सामूहिक रूप से योग किया जा रहा है. इस मौके पर देश भर से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं.

International Yoga Day 2025
(फोटो: ANI)

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ योग किया. इस सत्र में लगभग 3 लाख प्रतिभागी सामूहिक योग के लिए इकट्ठा हुए.

International Yoga Day 2025
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर पुरी समुद्र तट पर कलाकार सुदर्शन पटनायक रेत से कलाकृति बनाते हुए (फोटो: PTI)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के उधमपुर में योग के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ योग किया. उन्होंने कहा कि रोजाना योग करने से आत्मविश्वास बढ़ता है.

InternationalYogaDay
 (फोटो: PTI)

20 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय नौसेना के जवान योग सत्र में शामिल हुए. 

International Yoga Day 2025
 (फोटो: PTI)

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गोरखपुर में योग किया. उन्होंने कहा कि योग हमें लोक कल्याण की ओर ले जाता है. 

International Yoga Day 2025
 (फोटो: X/@myogiadityanath)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर अमरनाथ यात्रा के लिए राम मंदिर बेस कैंप में साधुओं ने योग किया.

International Yoga Day 2025
 (फोटो: PTI)

जापान में भारत के दूतावास ने टोक्यो में एक भव्य कार्यक्रम के साथ 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का जश्न मनाया, जिसमें 2,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए.

International Yoga Day 2025
 (फोटो: PTI)

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राजनयिकों ने दिल्ली के नेहरू पार्क में योग किया.

International Yoga Day 2025
 (फोटो: ANI)

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अन्य सांसदों के साथ संसद भवन परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया.

(फोटो: PTI)
 (फोटो: PTI)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सेना के जवानों ने खुले मैदान में योग किया.

International Yoga Day 2025
 (फोटो: PTI)

आगरा में 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' से पहले ताजमहल के पीछे दशहरा घाट पर महिलाओं ने योग किया.

International Yoga Day
 (फोटो: PTI)

इसके अलावा भी देश भर से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं.

(फोटो: PTI)
 (फोटो: PTI)
(फोटो: PTI)
 (फोटो: PTI)

ये भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों ने कैसे मनाया इंटरनेशनल योगा डे?

हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. पहली बार 27 सितंबर 2014 को PM मोदी ने अपने संबोधन के दौरान 21 जून को विश्व भर में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को उस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्य देशों में से 177 देशों की मंजूरी मिली. जिसके बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया.

वीडियो: इंटरनेशनल योग दिवस पर जानिए वो योगा, जो आप कभी भी, कहीं भी कर सकते हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement