The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • WWE The Undertaker entry music theme rest in peace on harmonium kid imitates action viral video

WWE लेजेंड Undertaker की एंट्री इस म्यूजिक पर होनी चाहिए थी!

Viral Video: मार्क विलियम कैलवे यानी 'The Undertaker', जब रिंग की ओर बढ़ते थे, तो माहौल बदल जाता था. अंधेरा छा जाता, धुआं फैलता और वो घंटियों की आवाज- 'टन, टन, टन...' दिल की धड़कनें रोक देती थी.

Advertisement
Undertaker Music Theme, Undertaker Harmonium
Undertaker की एंट्री से लोग डर जाते थे. ये वीडियो देख कर वो खुद कांप उठेंगे!
pic
मौ. जिशान
14 जून 2025 (Published: 09:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'टन, टन, टन...' ये आवाज सुनते ही 90 के दशक का हर बच्चा टीवी के सामने टकटकी लगाए बैठ जाता था. WWE के रिंग में जब ये घंटी बजती थी, तो समझो 'दी अंडरटेकर' (The Undertaker) की एंट्री होने वाली थी. वो काला कोट, वो टोपी, वो डरावनी आंखें और वो ताबूत का डर. अंडरटेकर की एंट्री किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं थी. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अंडरटेकर की इस डरावनी एंट्री को मजेदार बना दिया. हारमोनियम पर 'डेडमैन' का म्यूजिक और एक बच्चे की मासूम नकल. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

हारमोनियम पर 'डेडमैन' की धुन

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स हारमोनियम पर अंडरटेकर की मशहूर एंट्री थीम 'रेस्ट इन पीस' बजा रहा है. सामने एक छोटा बच्चा, जो अंडरटेकर की तरह रिंग में उतरने का स्टाइल कॉपी कर रहा है. धीमे-धीमे कदम, गंभीर चेहरा और वो 'डेडमैन' वाला अंदाज. बस टोपी गायब थी. वीडियो के आखिर में हारमोनियम वाले भाई साहब भी बच्चे से मजाक में कहते हैं, "कैप तो है ही नहीं तेरे पास अभी!"

हारमोनियम पर अंडरटेकर का एंट्रेंस म्यूजिक

इस वीडियो ने अंडरटेकर के उस डरावने अंदाज को मजेदार मोड़ दे दिया. बच्चे की मासूमियत और हारमोनियम की धुन ने नॉस्टैल्जिया का तड़का लगा दिया. सोशल मीडिया यूजर्स भी कहां पीछे रहने वाले थे?

Undertaker Music Style
सोशल मीडिया पर रिएक्शन. (instagram.com/gauravsarwan)

एक ने लिखा, "उस्ताद अंधेर-ठाकुर!" तो किसी ने मजाक में कहा, "Triple H का फोन आएगा, उठाना मत!"

Undertaker Triple H
सोशल मीडिया पर रिएक्शन. (instagram.com/gauravsarwan)

एक यूजर ने तो गाने का नाम ही दे डाला,

“एंट्रेंस म्यूजिक वर्जन: रहमदिल अंडरटेकर.”

Undertaker Music Name
सोशल मीडिया पर रिएक्शन. (instagram.com/gauravsarwan)

किसी ने बच्चे को देखकर बोला,

"अंडरटेकर- सीधे स्कूल से!"

Undertaker School
सोशल मीडिया पर रिएक्शन. (instagram.com/gauravsarwan)

एक कमेंट तो गजब था,

"अंडरटेकर आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं!"

Undertaker Location
सोशल मीडिया पर रिएक्शन. (instagram.com/gauravsarwan)

अंडरटेकर की एंट्री: डर का दूसरा नाम

अब जरा बात करते हैं अंडरटेकर की असली एंट्री की. मार्क विलियम कैलवे यानी 'दी अंडरटेकर', जब रिंग की ओर बढ़ते थे, तो माहौल बदल जाता था. अंधेरा छा जाता, धुआं फैलता और वो घंटियों की आवाज- 'टन, टन, टन' दिल की धड़कनें रोक देती थी. पॉल बियरर और ताबूत अंडरटेकर साथ रहते थे.

अंडरटेकर की वो ठंडी नजरें जैसे कहती थीं, 'मौत आ चुकी है.' उनकी एंट्री का डर ऐसा था कि बच्चे तो बच्चे, बड़े-बड़े पहलवान भी कांप जाते थे.

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश से 8 घंटे पहले किसने अखबार में ये तस्वीर छाप दी थी, जो अब वायरल है

Advertisement