The Lallantop
Advertisement

दर्द से परेशान थी 14 साल की लड़की, सर्जरी हुई तो पेट से निकला 2 मीटर से लंबा बालों का गुच्छा

सर्जरी में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले डॉ. कांकरिया ने बताया कि जब ट्राइकोबेज़ोअर (बालों का गुच्छा) को नापा तो पता चला कि इसकी लंबाई 210 सेमी है.

Advertisement
World's longest Trichobezoar removed from stomach of 14 year old in SMS Jaipur rajasthan
दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे लंबा ट्राइकोबेज़ार है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
31 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 04:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में डॉक्टरों ने एक दुर्लभ ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यहां पेट दर्द से पीड़ित 14 साल की लड़की की जब सर्जरी की गई तो उसके पेट से 210 सेंटीमीटर लंबा ट्राइकोबेज़ोअर निकला. मेडिकल टर्म में पेट से पाए जाने वाले बालों के गुच्छों को ‘ट्राइकोबेज़ोअर’ कहा जाता है. दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे लंबा ट्राइकोबेज़ोअर है. जिसकी लंबाई 210 सेंटीमीटर है.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आगरा के बरारा गांव की रहने वाली यह लड़की 10वीं कक्षा की छात्रा है. जो एक ऐसी बीमारी से पीड़ित थी. जिसमें व्यक्ति चाक, धागा, मिट्टी, लकड़ी के टुकड़े आदि निगल जाता है. यह एक ऐसी मानसिक स्थिति होती है, जिसमें शख्स उन वस्तुओं का सेवन करता है, जो खाने पीने योग्य नहीं है. इस स्थिति को ‘पिका’ कहा जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग एक महीने पहले लड़की के पेट में काफी दर्द हो रहा था और उसे उल्टियां आ रही थी. जिसके बाद उसे सवाई मान सिंह अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने जांच की तो उन्हें लड़की के पेट में नाभि और ऊपरी दाहिने हिस्से तक एक सख्त टुकड़े जैसा कुछ महसूस हुआ. जब CECT (कंट्रास्ट एनहैंस्ड सीटी) स्कैन किया गया तो पता चला कि पेट में सूजन है और उसमें कोई एक असामान्य वस्तु है.

इसके बाद लड़की का ऑपरेशन किया गया, जो करीब 2 घंटे तक चला. डॉक्टरों को सबसे ज़्यादा हैरानी इस बात की हुई कि ट्राइकोबेज़ोअर सिर्फ पेट तक सीमित नहीं था. यह छोटी आंत में भी चला गया था. ऑपरेशन करने वाली टीम ने इसे एक ही टुकड़े में निकालने की कोशिश की. ताकी इसे तोड़ने की ज़रूरत न पड़े, क्योंकि इसके लिए आंतों में कई चीरे लगाने पड़ते. आखिरकार डॉक्टरों की टीम ने इस बड़ी चुनौती को सफलतापूर्वक पार कर लिया. SMS अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉ. जीवन कांकरिया ने बताया, 

उसने कक्षा 6 से ही अपने साथियों के व्यवहार से प्रभावित होकर स्कूल में चाक खाना शुरू कर दिया था और बाद में उसने बाल खाना शुरू कर दिया. जब हमने उसका ऑपरेशन किया, तो हमें लकड़ी के टुकड़े, रबर बैंड, पत्थरों के टुकड़े, धागे जैसी चीजें मिलीं जो बालों के गुच्छे में कसकर लिपटे हुए थे.

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग के पेट से निकले आठ हजार से ज्यादा पत्थर, गिनने में लगे छह घंटे

सर्जरी में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले डॉ. कांकरिया ने बताया कि जब इसे नापा तो पता चला कि इसकी लंबाई 210 सेमी है. इसे दुनिया में अब तक का सबसे लंबा ट्राइकोबेज़ार माना जा रहा है. पिछला रिकॉर्ड 180 सेंटीमीटर का था. लड़की का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि हालत में सुधार होने के बाद उसे जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.

वीडियो: यूपी: मजाक-मजाक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी, आंत फटने से हुई बच्चे की मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement