The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • woman shot inside gurugram club for allegedly refusing marriage proposal

गुरुग्राम में शादी का प्रपोज़ल ठुकराया तो गोली मार दी, महिला पहले से शादीशुदा है

Night Club में फायरिंग की जांच के दौरान, क्राइम यूनिट की टीम ने दो आरोपियों, तुषार उर्फ ​​जॉन्टी (25) और उसके दोस्त शुभम उर्फ ​​जॉनी (24) को उत्तर प्रदेश के बड़ौत से गिरफ्तार किया है. ये दोनों दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले हैं.

Advertisement
woman shot inside gurugram club for allegedly refusing marriage proposal
पुलिस ने आरोपी तुषार को गिरफ्तार कर लिया है (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
26 दिसंबर 2025 (Updated: 26 दिसंबर 2025, 01:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के गुरुग्राम में एक क्लब में 25 साल की एक महिला को गोली मार दी गई. महिला ने कथित तौर पर आरोपी का शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. ये पूरी घटना 20 दिसंबर को एम जी रोड की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि क्लब में फायरिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग में एक महिला घायल है. महिला को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां वो अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है.

पति ने दर्ज कराई शिकायत

दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई है. पति के अनुसार उनकी पत्नी गुरुग्राम के एक क्लब में काम करती थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले तुषार ने उसे गोली मारी है. शिकायत में पति ने बताया कि उनकी पत्नी 19 दिसंबर को काम पर गई थी और रात करीब 1 बजे उसने उन्हें फोन करके बताया कि उसे गोली लग गई है. एनडीटीवी के मुताबिक पति ने पुलिस को दिए बयान में बताया, 

करीब एक महीने पहले तुषार हमारे घर आया था. उसने हमसे झगड़ा किया और चला गया.

पति की शिकायत के आधार पर सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान, क्राइम यूनिट की टीम ने दो आरोपियों, तुषार उर्फ ​​जॉन्टी (25) और उसके दोस्त शुभम उर्फ ​​जॉनी (24) को उत्तर प्रदेश के बड़ौत से गिरफ्तार किया है. ये दोनों दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान, तुषार ने बताया कि उसने करीब छह महीने पहले पीड़िता से दोस्ती की थी और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसने बार-बार मना कर दिया.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे नहीं जानते, अब पहचान जाओगे’, ये कहा और AMU के अंदर टीचर के सिर में गोली मार दी

पुलिस ने बताया कि तुषार ने उन्हें बताया कि वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और पिछले छह महीनों से पीड़िता का दोस्त था. वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसने बार-बार मना कर दिया. पुलिस ने बताया कि 19-20 दिसंबर की रात को, तुषार, शुभम के साथ उस क्लब में गया जहां वह महिला बैठी थी और उसने फिर से उससे शादी करने के लिए कहा. जब उसने मना किया, तो तुषार ने कथित तौर पर उसे जान से मारने की नीयत से पिस्तौल से गोली मार दी. गोली महिला के पेट में लगी, और इसके बाद तुषार उत्तर प्रदेश के बागपत भाग गया.

वीडियो: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के टीचर को गोली मारकर हत्या

Advertisement

Advertisement

()