असम: बेटों के सामने महिला का रेप, फिर तेजाब जैसा केमिकल भी डाला
Woman raped in Assam: पीड़िता के पति ने कहा कि आरोपी ने उनके परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी है. जब वो घर वापस आए थे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी फर्श पर पड़ी हैं और उनके हाथ-पैर बंधे हुए हैं.

असम पुलिस ने बताया है कि कछार जिले में एक 30 साल की महिला के साथ उनके दो बच्चों के सामने रेप (Woman raped in Assam) किया गया. इससे पहले कि पीड़िता वहां से भागतीं, आरोपी ने उनके ऊपर तेजाब जैसा केमिकल डाल दिया.
पुलिस ने बताया कि ये घटना धोलई थाना क्षेत्र के कछार जिले की है. आरोपी 28 साल का एक ड्राइवर है जो पीड़ित परिवार का पड़ोसी है. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पीड़िता का पति जब अपने घर वापस लौटा तो उसने देखा कि महिला के हाथ और पैर बंधे हुए थे और वो फर्श पर पड़ी हुई थीं. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, घटना 22 जनवरी की है और 23 जनवरी को पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.
महिला को सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (SMCH) में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर है.
6 साल के बेटे ने दिया बयानहिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के 6 साल के सबसे बड़े बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. महिला के पति के कहा है कि ये सब उनके दोनों बेटों के सामने हुआ. इस कारण से वो सदमे में हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी उनके घर में जबरदस्ती घुस आया था और उसने उनकी पत्नी से फोन नंबर मांंगा था. पीड़िता ने उसको डांटा और नंबर देने से साफ इनकार कर दिया. आरोपी ने पीड़ित परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी है.
ये भी पढ़ें: दूसरी पत्नी बनने से मना किया तो रेप के बाद नाबालिग की हत्या कर दी, कोर्ट ने अब मौत की सजा दी है
पीड़िता के पति ने कहा कि आरोपी ने उनके परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी है. उन्होंने न्याय की मांग की और कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि पीड़िता को पहले पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से उनको SMCH रेफर कर दिया गया. 21 जनवरी को उन्होंने पुलिस को फोन किया तो उनसे अगले दिन पुलिस स्टेशन आने को कहा गया.
"पहले भी महिलाओं को परेशान कर चुका है आरोपी"ढोलाई पुलिस स्टेशन के प्रभारी जोनपन बे ने कहा कि पीड़िता का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों से परामर्श के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा. SMCH से मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद FIR में कुछ और धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.
पीड़िता के पति ने पत्रकारों को ये भी बताया कि आरोपी ने इससे पहले भी इलाके की महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया था. उन्होंने कहा कि वो शादीशुदा महिलाओं को निशाना बनाता है, उनसे नंबर मांगता है और आपत्तिजनक बातें लिखता है. उन्होंने दावा किया कि कई बार स्थानीय लोगों ने बैठकें करके ऐसे कुछ मामलों को सुलझाया है.
वीडियो: हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर युवती से गैंगरेप का आरोप