नीतीश का क्या होगा? अमित शाह ने फिर बोल दिया- 'चुनाव के बाद विधायक चुनेंगे मुख्यमंत्री'
अमित शाह ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनावों के बाद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क किया था. शाह के मुताबिक उन्होंने जोर देकर कहा था कि बिहार का सीएम बीजेपी से होना चाहिए.
.webp?width=210)
बिहार चुनाव से ठीक पहले अमित शाह ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो नीतीश कुमार को तो बिल्कुल पंसद नहीं आने वाला. आजतक के इंटरव्यू में शाह से सवाल पूछा गया कि बिहार में NDA की सरकार बनी तो सीएम कौन होगा. इस पर उन्होंने जवाब दिया.
"मैं ये तय करने वाला कौन होता हूं कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. अभी के लिए हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के बाद सभी सहयोगी मिलकर विधायक दल का नेता चुनेंगे."
इस दौरान शाह ने एक और अहम बात का दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि 2020 के आखिरी विधानसभा चुनावों के बाद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क किया था. शाह ने कहा कि नीतीश ने इस बात पर ज़ोर दिया कि
"बिहार का सीएम बीजेपी से होना चाहिए, क्योंकि बीजेेपी ने JDU से ज्यादा सीटें जीती हैं."
शाह ने आगे कहा, लेकिन हमने हमेशा अपने गठबंधन का सम्मान किया और नीतीश को उनके कमाए सम्मान व वरिष्ठता के आधार पर सीएम बनाया गया.
नीतीश कुमार की खराब तबीयत और कथित अस्थिर व्यवहार को लेकर विपक्ष के बार-बार उठाए जा रहे दावों पर भी शाह ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि नीतीश से उनकी लगातार लंबी बातचीत होती है. चाहे आमने-सामने हो या फिर फोन पर. उन्होंने कभी ऐसी कोई बात महसूस नहीं की.
शाह ने आगे कहा कि उम्र के कारण कुछ दिक्कतें तो आ सकती हैं. लेकिन स्पष्ट किया कि सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि उनकी पूरी टीम भी उनके साथ मिलकर मामलों का संचालन करती है.
शाह का स्टैंड पहले भी यही थाइससे पहले जून 2025 में भी अमित शाह ने कुछ ऐसा ही बयान दिया था. इस बयान ने BJP के वैकल्पिक प्लान की अटकलों को हवा दी थी. इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में CM कैंडिडेट पर सवाल के जवाब में शाह ने कहा था,
"बिहार के CM कौन होंगे, ये तो वक्त ही तय करेगा. लेकिन ये साफ है कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही ये चुनाव लड़ेंगे."
दिसंबर 2024 के में अमित शाह से एक रिपोर्टर ने जब पूछा कि क्या नीतीश चुनाव में NDA के चेहरे होंगे? उस वक्त शाह ने साफ जवाब टाल दिया था. उन्होंने कहा,
"पार्टी की संसदीय बोर्ड सही समय पर फैसला लेगी."
ये बयान साल 2024 के लोकसभा चुनाव कैंपेन के दौरान PM मोदी और शाह के स्टैंड से साफ उलट था. तब उन्होंने कहा था कि नीतीश NDA के लीडर बने रहेंगे और बिहार के CM रहेंगे. शाह के बयान के बाद नीतीश ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 इवेंट स्किप कर दिया था.
वीडियो: सत्ता की सवारी: नाव से स्कूल तक जाती महिला टीचर्स क्या नीतीश कुमार की सरकार से खुश हैं?