The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Who Is Shivangi Singh The Rafale Pilot Pakistan Lied About Capturing

कौन हैं IAF पायलट शिवांगी सिंह जिन्हें देखकर पाकिस्तान मुंह छिपा रहा होगा?

शिवांगी ने अपने फ्लाइंग करियर की शुरुआत मिग-21 बाइसन से की. बाद में 2020 में वो भारतीय वायु सेना के रफाल प्रोग्राम के लिए चुनी गईं. और उसी साल रफाल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनीं. शिवांगी वर्तमान में अंबाला के 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरोज’ में पोस्टेड हैं. ये भारतीय वायु सेना की पहली रफाल यूनिट है.

Advertisement
Who Is Shivangi Singh The Rafale Pilot Pakistan Lied About Capturing
शिवांगी ने अपने फ्लाइंग करियर की शुरुआत मिग-21 बाइसन से की. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
29 अक्तूबर 2025 (Published: 08:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार, 29 अक्टूबर को हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायु सेना (IAF) के रफाल लड़ाकू विमान में सॉर्टी ली. इस दौरान भारत की एकमात्र और पहली महिला रफाल पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह से राष्ट्रपति की मुलाकात हुई. उन्होंने शिवांगी सिंह के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें शिवांगी अपनी वर्दी में रफाल के सामने खड़ी दिख रही हैं.

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की खूब चर्चा है. शिवांगी सिंह कौन हैं, ये जानने से पहले ऑपरेशन सिंदूर से उनके कनेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.

दरअसल, इसी साल मई में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी ने दावा किया था कि उसने रफाल विमान को मार गिराया है. पाकिस्तान ने ये भी कहा था कि उसने रफाल उड़ा रही शिवांगी सिंह को पकड़ लिया था. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के इन सभी दावों को झूठा करार दिया था. और राष्ट्रपति के साथ खुद शिवांगी की मौजूदगी ने एक बार फिर पाकिस्तान के खोखले दावों की पोल खोली है.

कौन हैं शिवांगी सिंह?

वाराणसी की रहने वाली शिवांगी सिंह ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. इसी दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की एयर विंग में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद की वायु सेना एकेडमी (AFA) जॉइन की. शिवांगी सिंह 2017 में दूसरे महिला फाइटर पायलट बैच का हिस्सा थीं. इसी बैच के साथ उन्हें वायु सेना में कमीशन किया गया और वो अफसर बन गईं.

मिग से रफाल की सफर  

शिवांगी ने अपने फ्लाइंग करियर की शुरुआत मिग-21 बाइसन से की. बाद में 2020 में वो भारतीय वायु सेना के रफाल प्रोग्राम के लिए चुनी गईं. और उसी साल रफाल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनीं. शिवांगी वर्तमान में अंबाला के 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरोज’ में पोस्टेड हैं. ये भारतीय वायु सेना की पहली रफाल यूनिट है.

शिवांगी ने फ्रांस में आयोजित एक्सरसाइज ओरियन 2023 जैसे अंतरराष्ट्रीय अभ्यासों में भारत को लीड किया है. उन्होंने पूर्वी लद्दाख और LOC जैसे संवेदनशील बॉर्डर इलाकों में ऑपरेशनल सॉर्टी भी उड़ाई हैं.  

9 अक्टूबर 2025 को तमिलनाडु के तांबरम में फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर्स स्कूल में शिवांगी को एक बैज मिला था. वायु सेना ट्रेनिंग कमांड के वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी, एयर मार्शल तेजबीर सिंह ने शिवांगी को क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर (QFI) बैज से सम्मानित किया था.

वीडियो: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ दिखीं स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह, पाकिस्तान के झूठ की खुल गई पोल

Advertisement

Advertisement

()