The Lallantop
Advertisement

कनाडा की नई सरकार की कैबिनेट में भारतीय मूल के 4 सांसद, सबके बारे में जान लीजिए

इनमें से एक को विदेश मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्नी की कैबिनेट में लिए गए इन सांसदों के नाम हैं अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रूबी सहोता और रणदीप सराय.

Advertisement
Who Are Four Indian Origin MP In Canada's PM Mark Carney's Cabinet
अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रणदीप सराय और रूबी सहोता. (फोटो- X)
pic
रिदम कुमार
15 मई 2025 (Published: 12:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी कैबिनेट चुन ली है. इसमें कुल 28 सांसदों को शामिल किया गया है. कार्नी ने अपनी कैबिनेट में भारतीय मूल के चार सांसदों (Indian Origin MP In Canada PM Cabinet) को भी शामिल किया है. इनमें से एक को विदेश मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्नी की कैबिनेट में लिए गए इन सांसदों के नाम हैं अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रूबी सहोता और रणदीप सराय.

अनीता आनंद

- अनीता आनंद को विदेश मंत्रालय का पदभार सौंपा गया है. वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली हिंदू कनाडाई नागरिक हैं. वह कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में पहली हिंदू महिला सदस्य भी हैं. अनीता आनंद ने हिंदू ग्रंथ भगवद्गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली. वह मौजूदा विदेश मंत्री मेलानी जोली की जगह लेंगी. जोली को अब उद्योग मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. अनीता पिछली कैबिनेट में इनोवेशन, साइंस और इंडस्ट्री मिनिस्टर थीं. पिछले कुछ बरसों में वह पब्लिक सर्विस और खरीद मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय जैसे अहम कनाडाई विभागों में काम कर चुकी हैं.

57 वर्षीय अनीता आनंद ने 2019 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. वह ओंटारियो की ओकविले सीट से सांसद चुनी गई हैं. अनीता आनंद का जन्म 20 मई 1967 को नोवा स्कोटिया के केंटविले में हुआ था. उनके पिता तमिल और मां पंजाबी थीं. दोनों ही डॉक्टर थे. 1960 के दशक में वे भारत से कनाडा शिफ्ट हो गए थे.

- आनंद ने डलहौजी यूनिवर्सिटी, टोरंटो यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फर्स्ट डिविजन में डिग्री हासिल की. पॉलिटिक्स में आने से पहले वह येल जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में लॉ पढ़ा चुकी हैं. वह फाइनेंशियल रेगुलेशन्स और कॉर्पोरेट गवर्नेंस की एक्सपर्ट भी रही हैं.

मनिंदर सिद्धू

- मनिंदर सिद्धू को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाया गया है. अभी के दौर में उन्हें इस मंत्रालय का पदभार मिलना बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप बार-बार टैरिफ को लेकर धमकियां दे रहे हैं.

इससे पहले सिद्धू कई मंत्रियों के संसदीय सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. मूल रूप से वह पंजाब के रहने वाले हैं. बचपन में कनाडा चले गए थे. उनका पालन-पोषण ब्रैम्पटन में हुआ. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से बिज़नेस में डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्हें रियल एस्टेट और कम्युनिटी सर्विस का भी अनुभव है.

रूबी सहोता

- रूबी सहोता को क्राइम से निपटने के लिए राज्य सचिव नियुक्त किया गया है. बतौर कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर के साथ मिलकर काम करेंगी. 44 वर्षीय सहोता 2015 से ब्रैम्पटन नॉर्थ का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

रूबी टोरंटो के एक पंजाबी इमिग्रेंट घर में पैदा हुई थीं. उन्होंने सस्केचेवान यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. पब्लिक सर्विस में आने से पहले वह इमिग्रेशन और फैमिली लॉ के कामों से जुड़ी थीं. सहोता अमेरिका में एक प्रैक्टिसिंग वकील भी रह चुकी हैं और कमर्शियल लॉ एक्सपर्ट हैं.

रणदीप सराय

- 50 वर्षीय रणदीप सराय को अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए राज्य सचिव बनाया गया है. वह कनाडा की विदेशी मदद और ग्लोबल पार्टनरशिप की देखरेख करेंगे. वे सरे सेंटर से सांसद हैं. सांसद के तौर पर यह सराय का चौथा कार्यकाल है. वे पहली बार 2015 में चुने गए थे. 2019 और 2021 में फिर से चुने गए.

सराय का जन्म और पालन-पोषण ब्रिटिश कोलंबिया में हुआ. एक वकील के तौर पर उन्होंने सरे में प्रैक्टिस शुरू की और रियल एस्टेट और इमिग्रेशन लॉ में विशेषज्ञता हासिल की.

अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए राज्य सचिव के रूप में सराय ह्यूमन एड, एजुकेशन, स्वास्थ्य सेवा पहल और गरीबी ख़त्म करने वाले कार्यक्रमों की देखरेख में मदद करेंगे. यह पद अहम इसलिए है क्योंकि कनाडा अपने वैश्विक संबंधों को बढ़ाने और ज़रूरतमंद देशों की मदद करना चाहता है. सराय ये टारगेट हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री और अन्य अंतरराष्ट्रीय नेताओं की मदद करेंगे.

वीडियो: किस फिल्म को लेकर भिड़े अनुराग और विवेक?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement