The Lallantop
Advertisement

बंगाल हिंसा पर BJP के सुकांत मजूमदार का भड़काऊ बयान, बोले- 'हिंदू तलवार लेकर निकले तो...'

BJP पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष Sukanta Majumdar ने कहा कि बंगाल में 1947 जैसे हालात बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने राज्य में जारी विरोध को लेकर CM Mamata Banerjee को निशाने पर लिया. इस बीच Yogi Adityanath ने भी बंगाल हिंसा पर बयान दिया.

Advertisement
Sukanta Majumdar, Yogi Adityanath
बंगाल हिंसा पर भड़के BJP नेता सुकांत मजूमदार (बाएं) और CM योगी आदित्यनाथ (दाएं). (India Today)
pic
इंद्रजीत कुंडू
font-size
Small
Medium
Large
15 अप्रैल 2025 (Published: 05:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शनों पर सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में 70 फीसदी हिंदू तलवार लेकर घर से निकलें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी. उन्होंने ममता पर हिंदुओं को डराने का आरोप लगाया और चेताया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा.

इंडिया टुडे से जुड़े इंद्रजीत कुंडू की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हिंदुओं को डरा रही हैं. उन्होंने कहा,

“ममता बनर्जी ने हिंदुओं को ट्रेलर दिखाया है, हिंदुओं को डराने के लिए. "हिंदू देख लो ये मेरी ताकत है. अगले 2026 इलेक्शन में आपको इस ताकत का स्वाद चखाएंगे.”"

उन्होंने आगे कहा,

“लेकिन मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है. अब हिंदू को जागना चाहिए. 70 फीसदी हिंदू हैं. अगर एक बार हिंदू हाथ में तलवार लेकर जरूरत पड़े तो उतरें, बहुत बड़ी परेशानी ममता बनर्जी को हो जाएगी.”

जब उनसे पूछा गया कि बतौर BJP प्रदेश अध्यक्ष क्या इस बयान से हिंसा और ज्यादा नहीं भड़केगी? तो उन्होंने कहा,

"हम तो ममता बनर्जी को कह रहे हैं कंट्रोल कर लो. हम तो भगवान श्रीकृष्ण के अनुनायी हैं. 100 तक देखेंगे, 101 तक चले गए तो सुदर्शन को बुलाना ही पड़ेगा."

पश्चिम बंगाल हिंसा में कथित तौर पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की भूमिका बताई जा रही है. सुकांत मजूमदार ने यह भी दावा किया कि जब सरकार ने PFI को बैन किया था, तो बंगाल सरकार ने PFI के किसी भी लीडर को गिरफ्तार नहीं किया.

उन्होंने आरोप लगाया कि बैन लगने से पहले PFI के मार्च में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक भी शामिल थे. मजूमदार ने कहा कि बंगाल में 1947 जैसे हालात बनाए जा रहे हैं. मजूमदार के मुताबिक, सांप्रदायिक लोग TMC का इस्तेमाल कर रहे हैं, पहले CMI-M का इस्तेमाल किया था.

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बंगाल हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा,

“बंगाल जल रहा है. वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं. लातों के भूत, बातों से कहां मानते है?”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन दंगाइयों का उपचार डंडा है.

दरअसल, वक्फ कानून को लेकर सबसे पहले 8 अप्रैल को मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई. वहीं 14 अप्रैल कोसाउथ 24 परगना में भी हिंसा भड़क उठी, जिसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए.

वीडियो: West Bengal में नहीं थम रहा Waqf Act का विरोध, South 24 Parganas में बवाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement