ममता बनर्जी के खेल मंत्री ने इस्तीफा दिया, वजह मेसी से जुड़ी है
Lionel Messi के Kolkata Event में खराब इंतजाम को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा था. उन्होंने कथित तौर पर स्टेडियम में बोतलें फेंकीं और स्टेडियम की सीटें फाड़ दीं. निष्पक्ष जांच के लिए खेल मंत्री Aroop Biswas ने इस्तीफा दे दिया है.

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के इवेंट में हंगामे के बाद पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हैं. बंगाल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर अरूप बिस्वास ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हाथ से लिखा इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफा ऐसे समय पर आया है, जब विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ममता सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही.
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के GOAT टूर इवेंट में तगड़ा हंगामा मचा था. खराब इंतजाम की वजह से सीएम ममता समेत उनके मंत्री बिस्वास लोगों के निशाने पर आ गए. इसके बाद से सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) डैमेज कंट्रोल में जुटी है. अरूप बिस्वास का खेल मंत्री पद से इस्तीफा देना भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े अनिर्बन सिन्हा रॉय और तपस की रिपोर्ट के मुताबिक, अरूप बिस्वास ने सॉल्ट लेक स्टेडियम की घटना की निष्पक्ष जांच के लिए अपना त्यागपत्र सौंपा है. बिस्वास को सीएम ममता का बेहद खास नेता माना जाता है. इसीलिए पार्टी में उनकी स्थिति काफी मजबूत है. पावरफुल मंत्री के तौर पर उनका इस्तीफा दिखाता है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए ममता सरकार BJP को कोई मौका नहीं देना चाहती.
TMC नेता कुणाल घोष ने भी अरूप बिस्वास के इस्तीफा देने की पुष्टि की है. उन्होंने X पर लिखा,
"अरूप बिस्वास ने खेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी नेता को चिट्ठी लिखकर अपने पद से मुक्त करने की गुजारिश की है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) इस फैसले पर विचार कर रही हैं."
शनिवार, 13 दिसंबर को मेसी के कोलकाता इवेंट में जबरदस्त हंगामा बरपा था. रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी की एक झलक पाने के लिए लोगों ने 15,000 रुपये तक खर्च किए. दर्शकों का आरोप है कि मेसी हर समय नेताओं और रसूखदार लोगों से घिरे रहे, जिसकी वजह से वे अपने चेहते फुटबॉलर को नहीं देख पाए.
ऊपर से लियोनेल मेसी 20 मिनट में ही सॉल्ट लेक स्टेडियम से बाहर निकल गए. इसके बाद ‘खराब इंतजाम’ को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कथित तौर पर स्टेडियम में बोतलें फेंकीं और स्टेडियम की सीटें फाड़ दीं.
इवेंट के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्यक्रम की खामियों को देखते हुए ममता सरकार ने जिम्मेदार सीनियर अधिकारियों पर सख्त एक्शन लिया. जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार रॉय की अध्यक्षता वाले जांच पैनल की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई.
पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनसे 24 घंटे के अंदर खराब इंतजाम और सुरक्षा में चूक के कारणों के बारे में बताने को कहा गया. बिधाननगर पुलिस प्रमुख और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भी इसी तरह के नोटिस जारी किए गए हैं. पुलिस उपायुक्त (DCP) अनीश सरकार को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
वीडियो: पश्चिम बंगाल केंद्रीय ओबीसी लिस्ट से ये समुदाय क्यों हटाए जा रहे हैं?

.webp?width=60)


