The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • West Bengal Police arrest fifth suspect in MBBS gang rape case question another man

पश्चिम बंगाल में MBBS छात्रा से रेप केस में पीड़िता का दोस्त गिरफ्तार, पुलिस ने कहा गैंगरेप नहीं हुआ

पुलिस ने पीड़िता के दोस्त की भूमिका पर संदेह जताया है.

Advertisement
West Bengal Police arrest fifth suspect in MBBS gang rape case question another man
पुलिस कमिश्नर ने ये भी स्पष्ट किया कि पीड़िता द्वारा दिए गए बयान और अब तक मिले साक्ष्यों के आधार पर ये पता चला है कि रेप में केवल एक शख्स ही शामिल था. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
14 अक्तूबर 2025 (Published: 09:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर में MBBS छात्रा के रेप मामले में पुलिस ने गैंगरेप के आरोपों को खारिज कर दिया है (West Bengal MBBS student rape). इस मामले में एक बड़ा अपडेट ये है कि पीड़िता के दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता के दोस्त की भूमिका पर भी संदेह जताया है.  

मंगलवार, 14 अक्टूबर को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आजतक से जुड़े राजेश साहा की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि इस केस में अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर गैंगरेप की पुष्टि नहीं की जा सकती. साथ ही 

पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है. क्राइम स्पॉट पर अब तक 5 आरोपियों की मौजूदगी स्थापित की जा चुकी है. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के दौरान पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने ये भी स्पष्ट किया कि पीड़िता द्वारा दिए गए बयान और अब तक मिले साक्ष्यों के आधार पर ये पता चला है कि रेप में केवल एक शख्स ही शामिल था. उन्होंने बताया,

“पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के अनुसार ये स्थापित हुआ है कि एक व्यक्ति ने ही रेप किया है.”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में जुटी टीम पीड़िता के दोस्त के साथ क्राइम सीन पर गई थी. जहां क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. पुलिस ने जानकारी दी कि एक आरोपी के कपड़े जब्त किए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. मेडिकल और फॉरेंसिक रिपोर्ट का अभी इंतजार है.      

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मामले में पकड़े गए पांचवें आरोपी की पहचान  सफीक के रूप में हुई है. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के DCP अभिषेक गुप्ता ने  बताया,

"पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. 13 अक्टूबर को दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, और उन्हें अदालत में पेश किया गया."

गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में जिस व्यक्ति का नाम है, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने आगे कहा,

"चूंकि पीड़िता ने उसके खिलाफ कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए हम उससे पूछताछ कर रहे हैं. ताकि ये पता लगाया जा सके कि घटना में और लोग शामिल थे या नहीं."

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ओडिशा के बालासोर की रहने वाली है. वो MBBS के सेकेंड ईयर की छात्रा है. शुक्रवार, 10 अक्टूबर की रात वो अपने एक पुरुष मित्र के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर गई थी. जहां उसके साथ रेप किया गया. पीड़िता को बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी स्थिर है. लेकिन उसके परिवार ने बताया कि वो सदमे में है. पीड़िता के पिता ने कहा,

"मेरी बेटी अब थोड़ी स्थिर है. मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहता हूं."

पीड़िता के एक रिश्तेदार ने दावा किया था कि घटना शुक्रवार, 10 अक्टूबर रात 8 से 10 बजे के बीच हुई. परिवार की शिकायत में ये भी बताया गया कि आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल फोन छीन लिया था. उसे फोन वापस करने के लिए उन्होंने कथित तौर पर 5 हजार रुपये की मांग की थी.

वीडियो: पश्चिम बंगाल में MBBS छात्रा से गैंगरेप, कॉलेज के बाहर से घसीटकर ले गए आरोपी

Advertisement

Advertisement

()