The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • West Bengal Hooghly Tarakeswar Railway Station Four Year Old Girl Kidnapped, Sexually Assaulted

नानी के साथ सो रही थी 4 साल की बच्ची, मच्छरदानी काटी और उठा ले गया दरिंदा, किया यौन शोषण

Bengal Girl Child Sexual Assault: सुबह जब माता-पिता सोकर उठे और बच्ची गायब मिली तो उसे खोजा गया. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. लेकिन अभी तक आरोपी का पता नहीं लगा है.

Advertisement
West Bengal Hooghly Tarakeswar Railway Station Four Year Old Girl Kidnapped, Sexually Assaulted
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की है घटना. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
9 नवंबर 2025 (Updated: 9 नवंबर 2025, 11:04 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के हुगली से चार साल की बच्ची के अपहरण और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप है कि बच्ची का अपहरण उस समय किया गया जब वह अपनी नानी के साथ सो रही थी. सुबह जब माता-पिता सोकर उठे और बच्ची गायब मिली तो उसे खोजा गया, घर से कुछ दूर नग्न अवस्था में बच्ची मिली. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. लेकिन अभी तक आरोपी का पता नहीं लगा है. परिवार ने पुलिस और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने भी हंगामा किया. 

मच्छरदानी काटी और…

इंडिया टुडे में छपी तपस सेनगुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार, 7 नवंबर को तारकेश्वर रेलवे स्टेशन परिसर के पास हुई. बच्ची का परिवार स्टेशन परिसर में अस्थायी रूप से रह रहा था. शिकायत में परिवार ने आरोप लगाया कि बच्ची अपनी नानी के साथ मच्छरदानी के अंदर सो रही थी. रात में कोई अज्ञात व्यक्ति मच्छरदानी को काटकर बच्ची को उठा ले गया. सुबह जब बच्ची गायब मिली तो हड़कंप मच गया. 

शरीर पर थे चोट के निशान

बीजेपी के आरामबाग जिले की सचिव पर्णा अदाक ने बताया कि घंटों तलाश के बाद बच्ची दोपहर में स्टेशन के पास एक नाले के किनारे खून से लथपथ हालत में मिली. उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. गाल पर काटने के निशान थे. परिवार तुरंत बच्ची को तरकेश्वर ग्रामीण अस्पताल लेकर गया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया. 

अस्पताल-पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिवार ने अस्पताल के कर्मचारियों पर मामले को ठीक से न संभालने का आरोप लगाया. दावा किया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था. लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित नहीं किया. परिवार का यह भी कहना है कि जब वे खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया. बाद में पुलिस ने बच्ची को दोबारा अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल करवाया.

बीजेपी नेताओं का हंगामा

वहीं, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध में अस्पताल परिसर में हंगामा किया. उन्होंने पुलिस और डॉक्टरों दोनों पर लापरवाही का आरोप लगाया. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए उन्हें “असफल मुख्यमंत्री” बताया. अधिकारी ने X पर लिखा,

“तारकेश्वर में एक 4 साल की बच्ची का रेप हुआ है. परिवार पुलिस स्टेशन जाता है. लेकिन FIR दर्ज नहीं होती. तारकेश्वर पुलिस मामले को दबाने में व्यस्त है. यह ममता बनर्जी के मनमानी शासन का असली चेहरा है. एक बच्ची की ज़िंदगी तबाह हो गई है, फिर भी पुलिस सच को दबाकर राज्य की झूठी कानून व्यवस्था की छवि को बचाने में लगी है. ऐसा लगता है कि तारकेश्वर पुलिस कानून का पालन करने की अपनी कसम भूल गई है.”

suvendu
सुवेंदु अधिकारी का पोस्ट.

वहीं, तारकेश्वर के विधायक रामेंदु सिंह रॉय ने इस घटना को दुखद बताया. उन्होंने रेलवे पुलिस को सुरक्षा में चूक के लिए घेरा. उधर, पुलिस ने बच्चों के यौन अपराधों से जुड़े POCSO कानून के तहत FIR दर्ज कर ली है. आरोपी का फिलहाल पता नहीं लग पाया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

वीडियो: पश्चिम बंगाल में MBBS छात्रा से गैंगरेप, कॉलेज के बाहर से घसीटकर ले गए आरोपी

Advertisement

Advertisement

()