The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • west bengal ed raids ipac office prateek jain residence mamta banerjee replies

"अगर मैं बीजेपी के दफ्तर में घुस जाऊं...", I-PAC पर ED की रेड से ममता बनर्जी भड़क गईं

ED ने I-PAC के दफ्तर और IPAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर छापेमारी की. ममता बनर्जी ने सीधे गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाए. ममता ने आरोप लगाया कि ईडी दरअसल रेड के बहाने TMC की खुफिया जानकारी और फ्यूचर प्लान जानने आई थी.

Advertisement
ed raids ipac mamta banerjee on amit shah
ED ने TMC के IT सेल के हेड प्रतीक जैन के घर छापेमारी की. (फोटो-स्क्रीनग्रैब)
pic
शुभम कुमार
8 जनवरी 2026 (Updated: 8 जनवरी 2026, 02:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

8 जनवरी, 2026 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के साल्ट लेक बिल्डिंग में स्थित पॉलिटिकल फर्म I-PAC के दफ्तर और इसके प्रमुख प्रतीक जैन के घर में छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक़, ये रेड 2021 के एक कोयला तस्करी केस को लेकर की जा रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आग बबूला होकर प्रतीक जैन के घर पहुंचीं. 

ममता बनर्जी ने बिल्डिंग के नीचे खड़े होकर इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की. एक वीडियो में उन्होंने कहा,

ED पार्टी के अंदर की जानकारी लेने आई थी. कैंडिडेट के नाम, पार्टी के फ्यूचर प्लान और ख़ुफ़िया दस्तावेज लेने आए थे. ये गृह मंत्री अमित शाह की हरकत है जो देश को सुरक्षित नहीं  रख सकते. पार्टी कैंडिडेट के नाम जानना चाहते हैं. एक तरफ वो लोग SIR के चलते वोटरों के नाम डिलीट कर रहे हैं और दूसरी तरफ पार्टी के डाक्यूमेंट्स ले जा रहे हैं.   

उन्होंने आगे अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा,

अगर इस तरह से मैं बीजेपी के दफ्तर में घुस जाऊं तो क्या होगा? क्या रिजल्ट होगा इसका? क्या ये गृह मंत्री और ED का काम है कि वो इस तरह कैंडिडेट के नाम और पार्टी के दस्तावेज लेकर जाए? मेरे पास ये फाइल है और एक पेन ड्राइव है बस. प्रतीक मेरे पार्टी का इंचार्ज है और IT सेल का हेड भी. मैं अब IT ऑफिस जा रही हूं. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, ED ने केस से जुड़े कोलकाता और बिधान नगर इलाके में कई लोगों के घर रेड मारी है. TMC नेता सॉल्ट लेक बिल्डिंग में इकट्ठा हुए. मामला बढ़ा तो बिधाननगर पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे. ममता बनर्जी बाद में सेक्टर-5 में स्थित IT ऑफिस पहुंचीं.

प्रतीक जैन इंडियन पोलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) के सह संस्थापक हैं. पश्चिम बंगाल की रूलिंग पार्टी TMC के IT सेल के हेड भी हैं. इस फर्म के साथ प्रशांत किशोर भी पहले जुड़े थे और सरकार के साथ मिलकर काम भी किया है. 

मामले ने जब तूल पकड़ा तो राजनीतिक विवाद शुरू हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक़, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ED के काम में बाधा डालने के लिए उनका विरोध किया और ममता बनर्जी के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात की.  

वीडियो: बंगाल SIR विरोधी रैली में ममता बनर्जी ने कहा- 'बीजेपी की नींव हिला दूंगी...', लेकिन क्यों?

Advertisement

Advertisement

()