बंगाल में महिला को छत से फेंक दिया, BJP-TMC वाले आपस में लड़ गए
Woman Pushed Off Roof by ‘TMC Miscreants’: खबर है कि घटना जमीन के झगड़े से उपजे झगड़े के बाद हुई. मंगला हलदर नाम की इस महिला का डायमंड हार्बर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि वो खतरे से बाहर है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दावा है कि पश्चिम बंगाल में उनकी एक महिला कार्यकर्ता पर हमला हो गया. बीजेपी का आरोप है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़े आपराधिक तत्वों ने ये हमला किया. फिर महिला को छत से ‘धक्का दे दिया’. घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
घटना दक्षिण 24 परगना जिले के रायदीघी इलाके में हुई. यहां देबीपुर ग्राम पंचायत के तेतुलबेरिया इलाके में कथित तौर पर महिला पर हमला हुआ. खबर है कि घटना जमीन के झगड़े से उपजे झगड़े के बाद हुई. मंगला हलदर नाम की इस महिला का डायमंड हार्बर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि वो खतरे से बाहर है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सुंदरबन के पुलिस अधीक्षक (SP) कोटेश्वर राव ने पुष्टि की है कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, जिसकी पहचान तनय पाइक (25) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ये घटना मकान निर्माण को लेकर रिश्तेदारों के बीच आपसी विवाद का मामला लग रहा है.
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे लेकर TMC पर हिंसा का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि एक स्थानीय नेता महिला की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है. जब महिला ने इस ‘जबरन कब्जे का विरोध किया, तो TMC के उपद्रवियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे छत से धक्का दे दिया.’
वहीं, मथुरापुर के एक स्थानीय TMC नेता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मुझे घटना की जानकारी है. लेकिन पुलिस जांच कर रही है. मुझे बताया गया है कि दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं और एक-दूसरे को जानते हैं.’ पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और क्षेत्र में स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है.
वीडियो: पश्चिम बंगाल के वायरल वीडियो पर BJP ने घेरा, TMC ने क्या बता दिया?


