The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • West Bengal BJP leader Suvendu Adhikari claims TMC workers attack protest at police station

'TMC के गुंडों ने मुझ पर हमला किया,' बंगाल में BJP के सुवेंदु अधिकारी डस्टबिन के पास ही धरने पर बैठ गए

West Bengal: घटना के बाद BJP नेता Suvendu Adhikari चंद्रकोना पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए. एक वीडियो में नजर आता है कि वे थाने के अंदर दाखिल हुए और तुरंत एक डस्टबिन के पास जमीन पर बैठकर विरोध दर्ज कराने लगे.

Advertisement
Suvendu Adhkari, BJP, Suvendu Adhikari Protest, Suvendu Adhkari Attack, tmc, dustbin,
थाने में एक डस्टबिन के पास बैठकर धऱना देते BJP नेता सुवेंदु अधिकारी. (ITG)
pic
मौ. जिशान
10 जनवरी 2026 (Published: 12:08 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है. सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि जब वे एक राजनीतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तब उनकी कार को घेर लिया गया और उन पर हमला किया गया. यह घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना रोड इलाके में हुई.

सुवेंदु अधिकारी ने X पर पूरी घटना का जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि TMC कार्यकर्ताओं ने ना केवल उनकी कार को घेरा, बल्कि उन पर हमला भी किया. इसका विरोध करने के लिए सुवेंदु अधिकारी एक पुलिस स्टेशन भी पहुंचे और धरने पर बैठ गए.

10 जनवरी 2026 को सुवेंदु अधिकारी ने एक पोस्ट में लिखा,

"आज रात करीब 8:20 बजे जब मैं पुरुलिया से लौट रहा था, तब पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना रोड पर मुझ पर TMC के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया. ममता बनर्जी सरकार की हिंसा और खुले संरक्षण से हौसला पाकर इन लोगों ने ममता पुलिस की मौजूदगी में मुझ पर हमला किया. कानून के रखवाले मूक दर्शक बने रहे. यह सिर्फ मुझ पर हमला नहीं है, बल्कि बंगाल में विपक्ष की हर आवाज पर हमला है. TMC की घबराहट साफ दिख रही है, क्योंकि वह जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रही है.”

उन्होंने आरोप लगाया कि हमले के समय पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की. सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हमलावर सत्तारूढ़ पार्टी के संरक्षण में काम कर रहे थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद सुवेंदु अधिकारी चंद्रकोना पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए. एक वीडियो में नजर आता है कि वे थाने के अंदर दाखिल हुए और तुरंत एक डस्टबिन के पास जमीन पर बैठकर विरोध दर्ज कराने लगे. इस दौरान उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

धरने को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने आगे लिखा,

"मैं इस समय चंद्रकोना पुलिस स्टेशन के अंदर धरने पर बैठा हूं और तुरंत कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहा हूं. बंगाल की जनता इस अराजक तानाशाही से बेहतर की हकदार है. जब तक जिम्मेदारी तय नहीं होगी, मैं यहां से नहीं हटूंगा.”

BJP नेता ने इस घटना को पूरे पश्चिम बंगाल में विपक्ष को डराने और दबाने की कोशिश बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि राज्य में हिंसा और डर का माहौल जानबूझकर बनाया जा रहा है, ताकि राजनीतिक विरोध को कुचला जा सके.

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में सुवेंदु अधिकारी ने 9 जनवरी को ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजते हुए 72 घंटे के अंदर सबूत पेश करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अगर सबूत नहीं दिए गए, तो वे मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'ED बनाम TMC' में दिल्ली से लेकर बंगाल तक बवाल!

Advertisement

Advertisement

()