The Lallantop
Advertisement

यूपी: दलित की बारात पर हमला, लाठी-डंडे और रॉड से बारातियों को पीटा

यूपी के अमरोहा में दलित समाज की बारात पर पथराव हुआ. घटना में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया है कि किस बात पर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था.

Advertisement
Wedding Procession Of Dalit Community Attacked By Yadav Community People In UP Amroha
पुलिस को करना पड़ बल प्रयोग. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 02:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दलितों की बारात पर हमला करने का मामला सामने आया है (Attack On Dalit Wedding Procession). आरोप है कि बारात पर पत्थर फेंके गए, रॉड और डंडों से भी हमला किया गया. घटना के दौरान तीन लोगों को काफी चोटें आई हैं. पुलिस का कहना है कि दो पक्षों के बीच बारात को रास्ता न दिए जाने को लेकर बहस हुई थी, इसी दौरान मारपीट होने लगी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के रहदरा गांव का है. जाटव समुदाय से ताल्लुक रखने वाले स्थानीय निवासी रामपाल की दो बेटियों की शादी थी. सोमवार 2 जून को उनके घर दो बारात आनी थीं. पहली अमरोहा के हसनपुर से और दूसरी मुरादाबाद से. यह घटना दूसरी बारात के दौरान हुई.

शिकायतकर्ता कन्हैया ने बताया,

2 जून को शाम साढ़े 5 बजे के करीब बारात निकल रही थी. उसी गांव के यादव समुदाय के करीब 15-20 लोग जबरन बारात में घुस आए. उन्होंने हमें डांस करने से रोक दिया. जब हमने इसका विरोध किया तो सभी लोग जातिसूचक गालियां देने लगे. हम पर लाठी, डंडे, चाकू और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. मेरे सिर पर भी चोट लगी है. कई अन्य छोटी-मोटी चोटें भी आई हैं.

उन्होंने बताया कि बारात में शामिल कई लोगों को चाकू से चोटें आई हैं. जाटव समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कन्हैया ने आरोप लगाया कि यादव समुदाय के लोगों ने उनसे कहा कि दलित समुदाय के लोग बारात कैसे निकाल सकते हैं?

यह भी पढ़ेंः दलित दूल्हा घोड़ी चढ़ सके, इसलिए 145 पुलिसवाले बने बाराती; फिर भी किसी ने पत्थर फेंक दिया!

जब ये घटना हुई तो कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें भीड़ को तितर-बितर करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. बढ़ते तनाव को देखते हुए, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना इसलिए हुई, क्योंकि सड़क संकरी थी. बैकग्राउंड में तेज़ आवाज़ में संगीत बज रहा था. बारात में शामिल लोग यादवों के वाहनों को गुज़रने के लिए जगह नहीं दे पा रहे थे. इससे वहां बहस शुरू हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 191(2) (दंगा), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 109 (हत्या की कोशिश), 351(2) (आपराधिक धमकी) के केस दर्ज किया है. पुलिस ने SC/ST एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है. ये मामला गजरौला थाने में दर्ज किया गया है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: RCB के विक्ट्री सेलिब्रेशन में मची भगदड़ का जिम्मेदार कौन?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement