The Lallantop
Advertisement

इंडिगो के एक और विमान की 'नाक' बीच हवा में टूटी, इस बार वजह बारिश-तूफान नहीं है

गिद्ध से टकराने के बाद फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त क्रू मेंबर समेत विमान में 175 लोग सवार थे. घटना के बाद सभी पैसेंजर्स को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया है.

Advertisement
IndiGo Flight Makes Emergency Landing
घटना के बाद इंडिगो की फ्लाइट 'एयरबस A320' की तस्वीर. (क्रेडिट : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
2 जून 2025 (Updated: 2 जून 2025, 08:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऐसा लग रहा इंडिगो एयरलाइंस के विमानों की 'नाक' कुदरत के निशाने पर है. कभी आंधी-तूफान में टूट जाती है, तो कभी कहीं नहीं दिखने वाला गिद्ध डैमेज कर जाता है. सोमवार, 2 जून को इंडिगो की फ्लाइट नंबर A320 से एक गिद्ध टकरा गया. उस समय विमान 4000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. उसके टकराने से विमान की नोज का निचला हिस्सा उखड़ गया. अब इसकी तस्वीर वायरल हो रही है.

गिद्ध से टकराने के बाद फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त क्रू मेंबर समेत विमान में 175 लोग सवार थे. घटना के बाद सभी पैसेंजर्स को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया है.

INDIGO
डैमेज विमान की तस्वीर. (साभार- आजतक)

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, फ्लाइट ‘एयरबस A320’ पटना से रांची की ओर जा रही थी. इसके बाद उसे कोलकाता के लिए रवाना होना था. यात्रा के दौरान सोमवार की दोपहर करीब सवा एक बजे एक गिद्ध विमान से टकरा गया. रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरआर मौर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया,

“इंडिगो की एक फ्लाइट रांची से लगभग 10 से 12 नॉटिकल मील की दूरी पर और 3 से 4 हजार फीट की ऊंचाई पर गिद्ध से टकरा गई. इस घटना से फ्लाइट पर डेंट आ गया है. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. इंजीनियर विमानों को हुए नुकसान की जांच कर रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें - IndiGo की जिस फ्लाइट की नोज़ टूटी, उसने पाकिस्तान से पहले एयरफोर्स से मदद मांगी थी, लेकिन...

घटना के बाद सामने आई तस्वीरों में विमान की नोज का डैमेज हिस्सा देखा जा सकता है. हाल में उड़ान के बीच इंडिगो के विमान की नोज टूटने का ये दूसरा मामला है. इससे पहले 21 मई की शाम को दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट नंबर 6E2142 की नाक बेहद खराब मौसम के बीच टूट गई थी. इसके बाद श्रीनगर में फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. आशंका जताई गई कि टर्बुलेंस के कारण फ्लाइट का अगला हिस्सा (Nose) टूट गया था. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटीज और इंडिगो की इंजीनियरिंग टीम अभी मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन ने गुकेश से हारा, झल्लाकर पटका हाथ, क्या है चैस के इस ऐतिहासिक मैच की कहानी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement