The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • vrindavan iskcon temple employee committed scam fir registered sri krishna balaram mandir

इस्कॉन मंदिर में चंदे के पैसे की देखरेख किया करता था, अचानक सारे पैसे लेकर गायब हो गया

ISKCON Temple News: शुक्रवार, 3 जनवरी की देर रात एक FIR दर्ज कराई गई. FIR में बताया गया कि मंदिर के मेंबरशिप डिपार्टमेंट में तैनात मुरलीधर दास चढ़ावे का पैसा लेकर गायब हो गया. उसके पास दान दी गई धनराशि और 32 रसीद बुक थीं.

Advertisement
vrindavan iskcon temple employee committed scam fir registered sri krishna balaram mandir
मथुरा के इस्कॉन मंदिर से चढ़ावे का पैसा चोरी होने का मामला सामने आया है. (फाइल फोटो-आजतक)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
5 जनवरी 2025 (Published: 08:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के मथुरा में इस्कॉन मंदिर से चढ़ावे का पैसा चोरी होने का मामला सामने आया है. आरोप है कि मंदिर के मेंबरशिप डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी ने पैसों की चोरी की और फरार हो गया. मंदिर के प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे से जुड़े मदन गोपाल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला वृंदावन में इस्कॉन संस्थान द्वारा संचालित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर का है. मंदिर प्रशासन द्वारा शुक्रवार, 3 जनवरी की देर रात एक FIR दर्ज कराई गई. FIR में बताया गया कि मंदिर के मेंबरशिप डिपार्टमेंट में तैनात मुरलीधर दास चढ़ावे का पैसा लेकर गायब हो गया. उसके पास दान दी गई धनराशि और 32 रसीद बुक थीं.

आरोप है कि आरोपी कर्मचारी ने बीते एक साल से कोई हिसाब नहीं दिया था. उससे कई बार हिसाब मांगा गया. लेकिन वह टालमटोल करता रहा. जब उससे जोर देकर हिसाब मांगा गया. तो वह फरार हो गया. वहीं मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी रवि लोचन दास ने बताया कि इससे पहले भी सौरव नामक व्यक्ति चंदे के पैसे और रसीद बुक लेकर भाग गया था. बरामदगी से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस ने मंदिर के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) विश्वनाम दास की शिकायत पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि कर्मचारी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. मंदिर के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा पुलिस मंदिर प्रबंधन के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- महिला और जुड़वां बच्चों की हत्या कर 19 साल तक छिपे रहे पूर्व आर्मी जवान, अब हुए गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अरविंद कुमार ने कहा कि वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के मेंबरशिप डिपार्टमेंट में 32 रसीदों में हुई दान की गड़बड़ियों के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही आरोपी मुरलीधर दास को हिरासत लेकर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. 

वीडियो: मेनका गांधी के बयान पर इस्कॉन का पलटवार, सनातन पर हमला बताया

Advertisement

Advertisement

()