The Lallantop
Advertisement

"विशाल मेगा मार्ट में गार्ड की नौकरी" बना सबसे बड़ा मुद्दा, मीम्स की बाढ़ में डूबा इंटरनेट

विशाल मेगा मार्ट के गार्ड की नौकरी को सपना बताने का ट्रेंड चल पड़ा. लोग कॉमेंट्स में कह रहे हैं कि विशाल मेगा में गार्ड की नौकरी में भी कंपटीशन है, घर के पास की नौकरी है. बहुत से लोग करना चाहते हैं, इसलिए वहां भी टफ कंपटीशन मिलता है, इसलिए मीम चल रहे हैं.

Advertisement
vishal mega mart security guard job trend explained
सबको विशाल मेगा मार्ट या ऐसी ही किसी जगह में नौकरी चाहिए है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
16 मई 2025 (Updated: 16 मई 2025, 11:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"एक ही सपना, VISHAL MEGA MART SECURITY GUARD की नौकरी हो अपनी." इस तरह के कॉमेंट्स से इंस्टाग्राम भरा हुआ है. इसी तरह के ट्वीट्स भी आ रहे हैं और रील तो दुनिया जहान की बन रही हैं. सबको विशाल मेगा मार्ट या ऐसी ही किसी जगह में नौकरी चाहिए. "Vishal mega mart chaukidar bharti attempt failed" कह लोग रो रहे हैं. “मोटिवेशन की कमी से इस साल भी विशाल मेगा मार्ट की भर्ती में भर्ती नहीं हो पाया" लिख रोना पीटना चालू है.  लोग कह रहे हैं कि सब कुछ मज़ाक में शुरू हुआ, भारत में मुश्किल से जॉब्स मिलती हैं.

छोटी-छोटी नौकरियों में कंपटीशन बढ़ गया है. अभी हाल फिलहाल में ही कई बड़ी परीक्षाओं के नतीजे आए हैं. टॉपर्स के इंटरव्यू छप रहे हैं, तस्वीरें छप रही हैं. ऐसे में मज़ाक के तौर पर विशाल मेगा मार्ट के गार्ड की नौकरी को सपना बताने का ट्रेंड चल पड़ा. लोग कॉमेंट्स में कह रहे हैं कि विशाल मेगा मार्ट में गार्ड की नौकरी में भी कंपटीशन है, घर के पास की नौकरी है. बहुत से लोग करना चाहते हैं, इसलिए वहां भी टफ कंपटीशन मिलता है, इसलिए मीम चल रहे हैं.

पर विशाल ही क्यों? क्योंकि ये मेगा मार्ट अपने स्टोर्स में बजने वाले म्यूजिक और कर्मचारियों के अनाउंसमेंट के तरीके के कारण रील्स का रिलेटेबल कॉन्टेंट पहले भी था, अब ब्रांड का नाम पूरे ट्रेंड के बीच में है. शुरुआत करते हैं ट्विटर पर क्या चल रहा इस बारे में. बीच-बीच में इंस्टा पर चल रहे मीम भी देखते चलेंगे.

विशाल
विशाल मेगा मार्ट

कन्फ्यूज लोग दिखे, पूछ रहे थे. Can anyone explain what is this?

Vishal mega Mart security guard meme??

Or the reel for context?

विशाल
विशाल मेगा मार्ट

कुछ ने लिखा, "इंटरनेट कितना रैंडम है, विशाल मेगा मार्ट को भी नहीं पता था कि उन्हें फ्री में प्रचार मिलेगा."

विशाल
विशाल मेगा मार्ट

एक यूजर ने जिम की फोटो लगाकर लिखा, “विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए ट्रेनिंग."

विशाल
विशाल मेगा मार्ट

भलते के ट्वीट आए कि विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती हो गया. 

विशाल
विशाल मेगा मार्ट.

किसी ने सपना बदला, एक ही सपना गुप्ता राशन एंड जनरल स्टोरी सिक्योरिटी गार्ड लिखा.

विशाल
विशाल मेगा मार्ट

ट्विटर पर कहा जा रहा है, लोग ट्विटर पर अपनी उपलब्धियों का ढोल पीट रहे हैं, जबकि इंस्टाग्राम वाले अचानक विशाल मेगा मार्ट के गार्ड भर्ती के दीवाने हो गए हैं.

विशाल
विशाल मेगा मार्ट

इस ट्रेंड के साथ मजेदार ये है कि ये हार्मलेस है. ये ट्रेंड कहीं से अपमानजनक नहीं है. किसी के काम का मज़ाक नहीं उड़ाता, ग्लोरीफाई ही करता है. विशाल वाले भी इससे खुश होंगे क्योंकि ये ट्रेंड करोड़ों की संख्या में इंगेजमेंट गेन कर रहा है और खुद ब्रांड को इस करोड़ों के प्रमोशन के लिए एक पैसा खर्च नहीं करना पड़ा. इसके अलावा ये युवाओं की झुंझलाहट भी दिखाता है और निराशा से निकली चिढ़ भी इस ट्रेंड के पीछे दिखती है, और खुद का मज़ाक उड़ाना भी शामिल है कि कैसे कोई जमीनी काम करने की बजाय युवा अपना ही समय रीलों में बर्बाद कर रहे हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: विशाल मेगा मार्ट के गार्ड की नौकरी क्यों मांग रहा है सोशल मीडिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement