The Lallantop
Advertisement

जिएं तो जिएं कैसे? इस राहगीर ने रिपोर्टर का कॉलर ठीक किया जैसे!

कैमरा पर बोलते हुए युवक को ये ध्यान नहीं रहा कि उसकी कमीज का कॉलर मुड़ा हुआ है. वो कैमरा पर बोलता जाता है. उसे तो कॉलर का ध्यान नहीं था, लेकिन बगल से गुजर रहे शख्स का ध्यान उस मुड़े हुए कॉलर ने खींच लिया. ये देख वो शख्स अचानक रुका और युवक की तरफ बढ़ा. उसने कमीज का कॉलर ठीक किया और चुपचाप आगे बढ़ गया. वहीं युवक ने अपना पीस टू कैमरा जारी रखा.

Advertisement
Man Adjusts Journalist Collar
लाइव कवरेज में रिपोर्टर का कॉलर ठीक किया. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
27 मार्च 2025 (Published: 12:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समाज में करीने और जिम्मेदारी से जीने की उम्मीद यूं तो हर किसी से की जाती है, लेकिन ये काम वही लोग कर पाते हैं जो जहनी तौर पर संवरे हुए हैं. कि कहीं कुछ गड़बड़ या कमी दिखी तो उसे ठीक करके आगे बढ़ गए. वहां खड़े होकर क्रेडिट लेने की कोशिश नहीं करते ऐसे लोग. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. एक युवा, शायद पत्रकार, सड़क किनारे पीस टू कैमरा कर रहा है. तभी उसकी बगल से गुजर रहा शख्स अचानक कुछ ऐसा करता है कि लोग तारीफ किए बिना रह नहीं पाते.

हुआ ये कि कैमरा पर बोलते हुए युवक को ये ध्यान नहीं रहा कि उसकी कमीज का कॉलर मुड़ा हुआ है. वो कैमरा पर बोलता जाता है. उसे तो कॉलर का ध्यान नहीं था, लेकिन बगल से गुजर रहे शख्स का ध्यान उस मुड़े हुए कॉलर ने खींच लिया. ये देख वो शख्स अचानक रुका और युवक की तरफ बढ़ा. उसने कमीज का कॉलर ठीक किया और चुपचाप आगे बढ़ गया. वहीं युवक ने अपना पीस टू कैमरा जारी रखा.

ये सब दिखने में जितना मामूली लगता है, असल में उतना है नहीं. एक ऐसे दौर में जब लोगों के बीच हर प्रकार की निराशा घर कर रही है और वे अव्यवस्था से पैदा होने वाले दुख और नुकसान में मजा ढूंढ रहे हैं, तब ये वायरल वीडियो बताता है कि हालात ठीक करना बहुत मुश्किल नहीं है. बस आपको अपनी सोच ठीक रखने की जरूरत है.

वीडियो कहां का है, कब का है, ये तो नहीं पता. लेकिन कॉलर ठीक करने वाले शख्स को लेकर कुछ नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं. मसलन, एक यूजर ने ये वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “अब तक का सबसे आक्रामक OCD. ये शख्स हर उस व्यक्ति का प्रतिनिधित्व कर रहा है जिसे OCD है.”

OCD यानी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर. इसमें व्यक्ति बार-बार एक ही चीज़ को लेकर चिंतित रहता है. उदाहरण के लिए OCD से ग्रस्त मरीज को लगता है कि हर चीज हर वक्त साफ रहनी चाहिए.

लेकिन कुछ लोग इसे सिर्फ एक पॉजिटिव जेस्चर मानते हैं. 'y.zkhiri' नाम के यूजर ने OCD की बात से असहमत होते हुए लिखा,

“इसका OCD से कोई लेना-देना नहीं है. यह बस प्यार से मदद करने की कोशिश है ”

comment
लोगों के रिएक्शन

इसे भी पढ़ें - Olympics 2036 की तैयारी में आसाराम के आश्रम की जमीन का अधिग्रहण करेगी सरकार

वहीं तनू नाम की एक यूजर ने शख्स की तारीफ करते हुए लिखा,

“वो आए उन्होंने कॉलर ठीक किया और बाय-बाय. हॉउ स्वीट ”

comment
लोगों के रिएक्शन

निकिता शर्मा नाम की यूजर ने अपनी स्थिति बताते हुए लिखा,

"उन्होंने कॉलर ठीक किया और इस वीडियो ने मुझे ठीक कर दिया."

comment
लोगों के रिएक्शन

'JFB6' नाम की यूजर ने शख्स को पूकी बताते हुए लिखा,

“पूकी चाचा.”

comment
लोगों के रिएक्शन

वहीं एक यूजर ने लिखा,

 “भाई के मुताबिक: रिपोर्टर लाइव टीवी पर है और उसका कॉलर सही नहीं लग रहा, यह ठीक बात नहीं, चलो कॉलर सही करते हैं.”

comment
लोगों के रिएक्शन

कई लोगों ने इस वीडियो को इंटरनेट पर दिखी सबसे बेहतरीन चीज बताया है. ज्यादात्तर लोगों ने शख्स की तारीफ की है. आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

वीडियो: पत्नी को बॉयफ्रेंड संग पकड़ा तो पति पर चढ़ा दी कार, 100 फीट तक घसीटता गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement