The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Vijay Rupani dies in ahmedabad Air India plane crash

एयर इंडिया प्लेन क्रैश में पूर्व CM विजय रुपाणी की मौत, बेटी से मिलने जा रहे थे

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी नहीं रहे. अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में उनकी मौत हो गई. एयर इंडिया के विमान से वह लंदन अपनी बेटी से मिलने के लिए जा रहे थे.

Advertisement
vijay rupani death
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का प्लेन क्रैश में निधन हो गया (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
12 जून 2025 (Published: 07:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एयर इंडिया प्लेन क्रैश में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी मौत हो गई है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने इसकी पुष्टि की है. विजय रुपाणी अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में सवार 230 यात्रियों में से एक थे. विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया. 

इंडिया टुडे से जुड़े रौनक मजीठिया की रिपोर्ट के अनुसार, विजय रुपाणी की बेटी लंदन में रह रही हैं. उनकी पत्नी अंजलि भी इन दिनों लंदन में ही थीं. विजय रुपाणी दुर्घटनाग्रस्त हुई फ्लाइट से लंदन अपनी बेटी के घर जा रहे थे. 

सीआर पाटिल ने ये जानकारी देते हुए कहा,

हमारे नेता विजय भाई रुपाणी इसी फ्लाइट में अपने परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे. वो भी इस हादसे का शिकार हुए हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. भाजपा परिवार में ये बहुत बड़ी क्षति हुई है.

विजय रुपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. म्यांमार के येनगोन में 2 अगस्त 1956 में जन्मे विजय रुपानी का परिवार 1960 में गुजरात के राजकोट में आकर बस गया था. यहीं सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीए और एलएलबी की पढ़ाई की थी. भाजपा की नेता अंजलि से उन्होंने शादी की थी.  

छात्र जीवन में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए थे. भाजपा बनने के बाद रुपाणी पार्टी में शामिल हो गए. 1975 में इमरजेंसी के दौरान वह 11 महीने तक जेल में भी रहे. 

साल 1996-97  के बीच विजय रुपाणी राजकोट के मेयर रहे. 2014 में गुजरात की आनंदीबेन पटेल सरकार में वह ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बनाए गए थे. 2016 में आनंदीबेन पटेल के बाद प्रदेश के सीएम भी बने. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जब भाजपा ने जीत दर्ज की, तब रुपाणी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया गया.

वीडियो: प्लेन क्रैश के वक्त क्या हुआ? सामने आया हादसे का पहला वीडियो

Advertisement