तमिलनाडु में एक्टर विजय की पार्टी की रैली में भगदड़, 38 लोगों की मौत की आशंका
Vijay Rally Stampede: इस हादसे में 38 लोगों की मौत की खबर है. लोगों के बेहोश होने पर विजय ने अपना भाषण रोक दिया. Tamil Nadu के CM MK Stalin ने तुरंत मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

तमिलनाडु के करूर में विजय की राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की चुनावी रैली में बड़ा हादसा हो गया. शनिवार, 27 सितंबर को रैली के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें 38 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. एक्टर से नेता बने विजय को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा क्योंकि भारी भीड़ के बीच कई लोग बेहोश हो गए. हालात का जायजा लेने के लिए DMK के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी और जिला कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा किया.
इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 38 लोगों की मौत की खबर है. जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, कई पार्टी कार्यकर्ता और बच्चे भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए, जिसके बाद विजय ने अपना भाषण रोक दिया. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने अपने समर्थकों से जरूरतमंदों तक इमरजेंसी एंबुलेंस पहुंचाने के लिए भी कहा.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे पर चिंता जताई है. उन्होंने पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी और करूर जिला कलेक्टर से बेहोश लोगों का तुरंत इलाज कराने के लिए कहा है. इसके अलावा उन्होंने त्रिची जिले के मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी को भी युद्धस्तर पर जरूरी मदद दिलाने का आदेश दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,
"करूर से आ रही खबर चिंताजनक है. मैंने पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी, माननीय मंत्री मा. सुब्रमण्यन और जिला कलेक्टर से बात की है, ताकि भीड़ के कारण बेहोश हुए और अस्पताल में भर्ती हुए लोगों का तुरंत इलाज कराया जा सके. मैंने पास के त्रिची जिले के मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी को भी युद्धस्तर पर जरूरी मदद दिलाने का आदेश दिया है. मैंने वहां के ADGP से भी बात की है ताकि हालात में जल्द से जल्द सुधार के लिए कदम उठाए जा सकें. मैं लोगों से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं."
विपक्षी दल AIADMK के महासचिव और पूर्व सीएम एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) ने भी करूर की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,
"करूर में आयोजित तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी की प्रचार सभा के दौरान भीड़ में मची अफरा-तफरी के कारण 29 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बेहोश हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह खबर बेहद चौंकाने वाली और दुखद है. मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और दुख व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है."
उन्होंने तमिलनाडु सरकार से इलाज के लिए कड़े कदम उठाने और मुआवजे की अपील की है. रिपोर्ट के मुताबिक, रैली में काफी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई थी. इसकी वजह से कई लोग बेहोश हो गए. लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद पुलिस ने करूर में भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. परेशान लोगों की मदद के लिए पानी की बोतलें बांटी गईं और तुरंत मेडिकल टीमों को तैनात किया गया.
इस दौरान एक नौ साल की बच्ची के लापता होने की जानकारी मिली, जिसके बाद विजय ने सार्वजनिक तौर पर पुलिस से मदद की अपील की और अपने कार्यकर्ताओं से बच्ची की तलाश में मदद करने के लिए कहा.
वीडियो: नेतानगरी: नीतीश के किन 3 मंत्रियों की पोल खोलने वाले हैं प्रशांत किशोर, बिहार में किसका बिगड़ेगा खेल?