The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • vijay first reaction on karur stampede in tamil nadu election rally tvk 38 deaths and injured

'मेरा दिल टूट गया है,' 38 मौतों के बाद विजय का पहला बयान

Vijay Rally Stampede: Tamil Nadu के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विजय की रैली के दौरान करूर में हुई भगदड़ की जांच के लिए एक जांच आयोग बनाने का एलान किया है. रिटायर्ड जस्टिस अरुणा जगदीशन को इसका अध्यक्ष बनाया गया है.

Advertisement
Vijay Reaction on Karur Stampede, karur rally stampede,vijay rally tragedy,tamil nadu stampede, vijay rally stampede
करूर हादसे पर विजय ने पहला बयान दिया. (India Today)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
27 सितंबर 2025 (Updated: 27 सितंबर 2025, 01:24 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के करूर जिले में मची भगदड़ में 38 लोगों की मौत के बाद विजय का पहला बयान आया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से उनका 'दिल टूट' गया है. शनिवार, 27 सितंबर को करूर में एक्टर से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की चुनावी रैली में भगदड़ मच गई, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 38 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन तक ने इस घटना पर दुख जताया है.

विजय ने करूर हादसे पर पहला बयान एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा,

"मेरा दिल टूट गया है; मैं असहनीय, अनकहे दर्द और दुख से छटपटा रहा हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. करूर में अपनी जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं. मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, रैली में जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, कई पार्टी कार्यकर्ता और बच्चे भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए, जिसके बाद विजय ने अपना भाषण रोक दिया. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने अपने समर्थकों से जरूरतमंदों तक इमरजेंसी एंबुलेंस पहुंचाने के लिए भी कहा.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विजय की रैली के दौरान करूर में हुई भगदड़ की जांच के लिए एक जांच आयोग बनाने का एलान किया है. मद्रास हाई कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस अरुणा जगदीशन को इस जांच आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.

करूर में विजय की रैली के लिए परमिशन लेटर में आयोजकों को लगभग 10,000 लोगों के आने की उम्मीद थी. हालांकि, अधिकारियों का अनुमान है कि सिर्फ 1.20 लाख वर्ग फुट में फैली इस जगह पर लगभग 50,000 लोग इकट्ठा हो सकते हैं.

vijay rally letter
विजय की रैली का लेटर. (India Today)

केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्शन मोड में है. गृह मंत्रालय ने करूर भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, तमिलनाडु सरकार ने करूर भगदड़ की घटना के पीड़ितों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है.

वीडियो: नेतानगरी: नीतीश के किन 3 मंत्रियों की पोल खोलने वाले हैं प्रशांत किशोर, बिहार में किसका बिगड़ेगा खेल?

Advertisement

Advertisement

()