The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • vice presidential election today Prime Minister Narendra Modi will cast first vote

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला पहला वोट

Vice President Election के लिए NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल CP Radhakrishnan को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं विपक्षी I.N.D.I.A. ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज B Sudarshan Reddy को अपना कैंडिडेट घोषित किया है. चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.

Advertisement
vice presidential election to held today Prime Minister Narendra Modi will cast first vote
एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक ने बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. (Photo: X)
pic
हिमांशु मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
9 सितंबर 2025 (Updated: 9 सितंबर 2025, 10:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के नए उपराष्ट्रपति का चुनाव आज यानी मंगलवार 9 सितंबर को हो रहा है. चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं यह वोटिंग शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चुनाव के लिए सबसे पहला वोट डाला. चुनाव के नतीजे भी आज ही आ जाएंगे. मतदान शुरू होने से पहले सभी एनडीए सांसदों ने सुबह 9:30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग में हिस्सा लिया. केंद्र सरकार के मंत्री ने अपने-अपने राज्यों के सांसदों की मेजबानी की.

modi voting
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करते जाते हुए पीएम मोदी. (Photo: X)

इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा किया था. एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को अपना कैंडिडेट घोषित किया है.

vice presidential election
(Photo: X/@AIRNewsHindi)
गुप्त होता है मतदान

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यसभा पीसी मोदी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, राम मोहन नायडू और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे को चुनाव एजेंट नियुक्त किया गया है. बता दें कि इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मतदान करते हैं. यह एक गुप्त मतदान होता है. यानी सांसद अपना मत डालने के लिए स्वतंत्र रहते हैं. हालांकि, आमतौर पर पार्टी लाइन के हिसाब से ही मत डाला जाता है.

क्रॉस वोटिंग की संभावना

कई बार उपराष्ट्रपति चुनावों में क्रॉस वोटिंग होती आई है. इस बार भी इसकी संभावना है. वर्तमान में कुल सांसदों की संख्या की बात करें तो राज्यसभा में 238 और लोकसभा में 542 सांसद हैं. जीत के लिए 391 मतों की जरूरत होगी. एनडीए के पास अभी 425 सांसद हैं. साथ ही कुछ अन्य दलों का साथ भी एनडीए को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- फ्रांस में फिर गिरी सरकार, PM फ्रांस्वा बायरू ने बहुमत खोया, अब किसे चुनेंगे राष्ट्रपति मैक्रों?

आंध्र प्रदेश की वाईएसआरसीपी ने एनडीए के पक्ष में मतदान का एलान किया है. उसके राज्यसभा में 7 और लोकसभा में 4 सांसद हैं. वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक के पास 312 वोट हैं. इसके अलावा बीआरएस, बीजद एवं अकाली दल ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने का एलान किया है. 

वीडियो: धनखड़ से पहले किस उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर हुआ था विवाद

Advertisement