The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • VHP Virat Sant Sammelan Hindu families must have 3 children Bajrang Lal Bangra

'हर हिंदू परिवार 3 बच्चे पैदा करे'- विश्व हिंदू परिषद वाले बोले, सीएम योगी भी थे मौजूद

VHP Virat Sant Sammelan: VHP की तरफ़ से 25 जनवरी को महाकुंभ में विराट संत सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए VHP के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बांगड़ा ने कहा कि हिंदुओं की घटती जन्म दर ने देश में हिंदू आबादी में असंतुलन पैदा कर दिया है.

Advertisement
Every Hindu family must have 3 children VHP
VHP के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. (फ़ोटो- X/@myogiadityanath)
pic
हरीश
26 जनवरी 2025 (Published: 09:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने ‘हिंदुओं में घटती जन्म दर’ पर चिंता जताई है और हिंदू परिवारों को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की मांग की है. महाकुंभ में आयोजित VHP के कार्यक्रम में ‘बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार सुनियोजित तरीके से प्रताड़ित किए जाने’ पर भी चर्चा करने की बात भी की गई है.

VHP की तरफ़ से 25 जनवरी को महाकुंभ में ‘विराट संत सम्मेलन’ आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे. वहीं, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे. इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए VHP के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बांगड़ा बोले,

हिंदुओं की घटती जन्म दर ने देश में हिंदू आबादी में असंतुलन पैदा कर दिया है. हिंदू समाज के पूज्य संतों ने हर हिंदू परिवार में कम से कम तीन बच्चे पैदा करने का आह्वान किया है. भारत में भी कुछ तत्व हिंदुओं को बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने की धमकी दे रहे हैं. हिंदुओं को इस विषय पर सोचना चाहिए. केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड के निरंकुश और असीमित अधिकारों को सीमित करने के लिए क़ानून सुधार एक्ट ला रही है.

वहीं, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस महाकुंभ में भारत की सनातन परंपरा दिख रही है. जिसे पूरी दुनिया देख रही है. ये संदेश पूरे देश के लिए दिव्य होना चाहिए, जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद के प्रयास अतुलनीय हैं, जो इस संत सम्मेलन के माध्यम से भी देखा जा सकता है. योगी ने आगे कहा कि राम जन्मभूमि के बाद अब मथुरा और काशी का सपना साकार होने जा रहा है.

बताते चलें, 24 जनवरी को भी विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक कार्यक्रम में हिंदू परिवारों से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने को कहा गया, ‘क्योंकि ये हिंदू समाज के अस्तित्व की रक्षा करने की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.’ संगठन ने दावा किया कि हिंदुओं की जनसंख्या में असंतुलन का मुख्य कारण हिंदू समाज की घटती जन्म दर है.

VHP ने कुंभ मेले में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय बैठक रखी थी. बैठक में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर (प्रमुख) अवधेशानंद गिरि, VHP के अध्यक्ष आलोक कुमार और VHP के केंद्रीय महासचिव बजरंग लाल बागड़ा समेत अन्य लोग शामिल हुए थी.

द हिंदू की ख़बर के मुताबिक़, इसी कार्यक्रम में VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने ये भी कहा था कि हिंदू संतों का मानना ​​है कि सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिए. साथ ही, सरकारी नियंत्रण स्थापित करने वाले कानूनों को हटाकर मंदिरों का प्रबंधन भक्तों को सौंप दिया जाना चाहिए.

(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)

वीडियो: मोहन भागवत ने कम से कम 3 बच्चे पैदा करने की बात कही, बोले- नहीं तो विलुप्त हो जाओगे

Advertisement