The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • veteran actor dharmendra discharged from hospital further treatment will be at home

एक्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब घर में ही होगा आगे का इलाज

11 नवंबर की सुबह, ऐसी अफवाहें फैलीं कि एक्टर Dharmendra का अस्पताल में निधन हो गया है. लेकिन उनकी पत्नी Hema Malini ने सोशल मीडिया पर इन खबरों का खंडन किया.

Advertisement
veteran actor dharmendra discharged from hospital further treatment will be at home
एक्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है (PHOTO-Social Media)
pic
मानस राज
12 नवंबर 2025 (Published: 11:51 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर है. 12 नवंबर की सुबह उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल, मुंबई से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनके परिवार ने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया है. आगे उन्हें जो भी मेडिकल अटेंशन या ट्रीटमेंट चाहिए, वो घर पर ही किया जाएगा.

इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर प्रतीत समदानी बताते हैं,

धर्मेंद्र जी को 12 नवंबर की सुबह लगभग साढे़ सात बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनके परिवार ने फैसला किया है कि उनका आगे का इलाज या जो भी केयर उन्हें चाहिए, वो घर पर ही किया जाएगा. वो जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएं, इसके लिए सबलोग प्रार्थना करिए.

इससे पहले 12 नवंबर की सुबह कई वीडियो सामने आए जिसमें धर्मेंद्र के घर से कई एंबुलेंस आती-जाती दिखी थीं. इससे पहले 11 नवंबर की सुबह, ऐसी अफवाहें फैलीं कि एक्टर धर्मेंद्र का अस्पताल में निधन हो गया है. लेकिन उनकी पत्नी हेमा मालिनी और ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर इन खबरों का खंडन किया. उन्होंने फैंस को आश्वस्त किया कि धर्मेंद्र अभी जिंदा हैं और इलाज की वजह से उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है.

11 नवंबर को पूरे दिन धर्मेंद्र से जुड़ी खबरें घूमती रहीं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र का परिवार पूरे दिन अस्पताल में उनके साथ रहा. उनके बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, भतीजे अभय देओल और पत्नी हेमा मालिनी मंगलवार शाम को अस्पताल से बाहर निकलते देखे गए थे. साथ ही एक्टर आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी 11 की शाम ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे. उनसे पहले 10 नवंबर को शाहरुख खान और सलमान खान भी धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल गए थे.

धर्मेंद्र को आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) में देखा गया था. आने वाले समय में वह श्रीराम राघवन द्वारा डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे. ये फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है.

वीडियो: हेमा मालिनी और ईशा देओल धर्मेंद्र के मौत की झूठी खबरों से हुई नाराज, मीडिया पर भड़की

Advertisement

Advertisement

()