वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के ऑफिस में भारत के इन बाबा की फोटो क्यों लगी रहती है?
मादुरो के बारे में यह बताया जाता है कि वे सत्य साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं. वेनेजुएला साउथ अमेरिका में साईं बाबा की शिक्षाओं को बढ़ावा देने का बड़ा सेंटर है. 1972 में वेनेजुएला में साईं बाबा के पहले शिष्य बने थे.

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अपनी पत्नी सीलिया फ्लोरेस के साथ न्यूयॉर्क में अमेरिकी कैद में हैं. मादुरो का ताल्लुक लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला से है, जिसका भारत से भले ही मजबूत कारोबारी नाता ना हो, लेकिन आध्यात्मिक रिश्ता जरूर है. खुद मादुरो को भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का भक्त बताया जाता है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने भारतीय दौरे पर मादुरो ने राजनीति से इतर सत्य साईं बाबा से आशीर्वाद लिया था.
यह घटना 2005 की है, जब मादुरो वेनेजुएला के विदेश मंत्री थे. तब उन्होंने अपनी पत्नी सीलिया फ्लोरेस के साथ आंध्र प्रदेश स्थित साईं बाबा के आश्रम 'पुट्टपर्थी' का दौरा किया था. यहां मादुरो और उनकी पत्नी ने साईं बाबा से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी. दोनों ने साईं बाबा के दर्शन किए, जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई. इसमें मादुरो उनके सामने भारतीय परंपरा में बैठकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.
मादुरो के बारे में यह बताया जाता है कि वे सत्य साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं. मादुरो ने 2005 में पुट्टपर्थी में साईं बाबा से तब मुलाकात की थी, जब वे राजनीतिक करियर में तेजी से आगे बढ़ रहे थे. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट ने उन्हें अंतरिम राष्ट्रपति बनाए जाने के बाद एक बयान में कहा था,
"जब वे 2005 में शिक्षा मंत्री के साथ प्रशांति निलयम आए थे, तो बाबा ने उनसे और उनके परिवार से मुलाकात की थी. उस समय वे विदेश मंत्री थे."
मादुरो कई बार पुट्टपर्थी में साईं बाबा के दुनिया भर के हेडक्वार्टर प्रशांति निलयम गए. साईं सेंट्रल ट्रस्ट के मीडिया कोऑर्डिनेटर अनंतरामन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था,
"मादुरो चार या पांच बार प्रशांति निलयम गए, जिसमें एक बार स्वामी के महासमाधि लेने के बाद भी उनका आना शामिल है. जब भी वे आए, उनके साथ वेनेज़ुएला का एक बड़ा डेलीगेशन था और वे VIP गेस्ट हाउस शांति भवन में रुके थे."
सत्य साईं बाबा ने 2011 में महासमाधि ली थी. अनंतरामन ने आगे कहा था,
"स्वामी की महासमाधि के बाद वेनेजुएला असेंबली ने एक शोक प्रस्ताव पास किया और एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया. स्वामी का जिक्र एक खास गजट में भी किया गया था."
ट्रस्ट के अधिकारियों के मुताबिक, वेनेजुएला साउथ अमेरिका में साईं बाबा की शिक्षाओं को बढ़ावा देने का बड़ा सेंटर है. 1972 में वेनेजुएला में साईं बाबा के पहले शिष्य बने थे. 1975 में पुट्टपर्थी में साईं ऑर्गनाइजेशन के दूसरे वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में वेनेजुएला के लोगों एक बड़ा डेलीगेशन भी था.
वेनेजुएला की राजधानी काराकस में मिराफ्लोरेस प्रेसिडेंशियल पैलेस हैं. यहां के आने वाले विजिटर्स ने मादुरो के प्राइवेट ऑफिस में साईं बाबा का एक बड़ा फ्रेम किया हुआ पोर्ट्रेट भी देखा है. इसे साइमन बोलिवर और उनके राजनीतिक गुरु और पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज जैसे क्रांतिकारी लोगों के साथ रखा गया है.
23 नवंबर 2025 को सत्य साईं बाबा की 100वीं जयंती पर निकोलस मादुरो ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था,
"आज 23 नवंबर 2025 को हम श्री सत्य साईं बाबा की जयंती मना रहे हैं, जो एक रोशनी देने वाले इंसान थे, जिन्होंने भारत और दुनिया भर में लाखों लोगों की आस्था पर गहरा असर डाला. मुझे हमेशा याद है जब हम मिले थे और उन्होंने हमें अपना आशीर्वाद दिया था. उनकी जन्म शताब्दी पर हमारी श्रद्धांजलि, उनके भक्त, उनके परिवार और साईं बाबा फाउंडेशन को मेरी शुभकामनाएं.
उनका होना हर इंसान में मौजूद दिव्यता का जीता-जागता सबूत है, बिना शर्त प्यार, निस्वार्थ सेवा और सच्चाई की एक रोशनी.
मुझे भारत और उसके लोगों से और साईं बाबा की याद से बहुत प्यार है. उनकी याद मुझमें उनके हमेशा रहने वाले संदेश की ताकत को फिर से जगाती है: शांति दया और प्यार की हमेशा रहने वाली मौजूदगी है.
उन्होंने हमें सिखाया कि आध्यात्मिक अभ्यास रोजाना के कामों में और मतभेदों से परे एकता की तलाश में पाया जाता है. इन महान गुरु का ज्ञान हमें प्यार, शांति और उच्च आध्यात्मिकता वाला देश बनाने के मिशन में रोशनी देता रहे."
साईं ट्रस्ट के अनुसार, वेनेजुएला उन 113 देशों में खास जगह रखता है, जहां यह मूवमेंट एक्टिव है. पहला साई सेंटर 1974 में काराकस में खोला गया था, जबकि EHV (एजुकेशन इन ह्यूमन वैल्यूज) टीचर्स के लिए पहली वर्कशॉप 1987 में हुई थी.
ट्रस्ट वेनेजुएला में एक स्कूल और इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन वैल्यूज भी चलाता है. इसके अलावा जरूरतमंदों के लिए मेडिकल कैंप और वेनेजुएला के कई शहरों में पब्लिक मीटिंग करके लोगों को साईं बाबा और उनके काम के बारे में भी बताता है.
वीडियो: वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की पूरी कहानी

.webp?width=60)

