‘वो सिर्फ बेटा नहीं दोस्त था’ वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का बेटे अग्निवेश के निधन पर छलका दर्द
Vedanta Group के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का न्यू यॉर्क में निधन हो गया. स्कीइंग एक्सीडेंट के बाद वो न्यू यॉर्क के अस्पताल में भर्ती थे.

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 7 जनवरी, 2026 को निधन हो गया. उद्योगपति अनिल अग्रवाल ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. अग्निवेश कुछ दिनों से अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन अचानक उन्हें कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) आ गया जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई.
अनिल अग्रवाल ने अपने पोस्ट में बताया कि अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग करने गए थे. वहां उनका एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद उन्हें न्यू यॉर्क के माउंट सिनई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन फिर इलाज के दौरान ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया. उन्होंने अग्निवेश के बारे में बताते हुए लिखा,
अग्निवेश के बारे मेंअग्निवेश हमेशा ऊर्जा से भरा रहता था. एक खिलाड़ी, एक गायक, एक लीडर की तौर पर उसने अपनी जिंदगी जी. बिहार के एक मध्यमवर्गीय परिवार से था और मेहनत से अपना जीवन सफल बनाया. वो सिर्फ मेरा बेटा नहीं बल्कि दोस्त भी था. एक बेटे का अपने पिता से पहले दुनिया छोड़कर चले जाना बड़ा दुखदायी है. मैं और मेरी पत्नी किरण अंदर से टूट चुके हैं. बेटा तुम हमेशा हमारे साथ ही रहोगे.
49 वर्ष के अग्निवेश अग्रवाल वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के बोर्ड का हिस्सा थे. उनका जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था. उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज (Mayo College) से पढ़ाई की थी. वेदांता ग्रुप के आर्म के तौर पर फ़ुजैरा गोल्ड कंपनी को खड़ा किया और हिंदुस्तान जिंक कंपनी के चेयरमैन भी रहे.
अपने पोस्ट में अनिल अग्रवाल ने लिखा, “अग्निवेश ने इतनी कामयाबी के साथ-साथ लोग भी कमाए हैं. उसने खुद को हमेशा ज़मीन से जोड़े रखा और सादेपन के साथ ज़िंदगी जीया.”
आगे पोस्ट में अनिल ने लिखा,
लोगों ने दी श्रद्धांजलिअग्निवेश ने हमेशा से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के बारे में ही बात करता था. मैंने अग्नि से वादा किया था कि हम अपनी कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा समाज को वापस लौटाएंगे. आज मैं ये वादा एक बार फिर दोहराता हूं और अब से और सादगी से अपना जीवन जीऊंगा.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अनिल अग्रवाल के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,
मैं और मेरी पत्नी अग्निवेश के जाने के बाद से बहुत दुःखी हैं. अनिल जी इस मुश्किल वक़्त में हम आपके साथ हैं. ईश्वर आपके परिवार को इस दुःख को झेलने की शक्ति दे.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी कमेंट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा,
ये बहुत दुःखद समाचार है. ईश्वर आपको आपके परिवार को इस मुश्किल वक़्त से जूझने की शक्ति दे. अग्निवेश की आत्मा को सद्गति प्राप्त हो.

पोस्ट पर और कई लोगों ने कमेंट किया है. यूनियन लॉ मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल ने भी शोक जताया है.
वीडियो: खर्चा-पानी: अमेरिकी फर्म ने वेदांता समूह पर क्या आरोप लगाए?

.webp?width=60)

