The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Vande Bharat Sleeper train ticket cancellation charges by indian railway

वंदे भारत स्लीपर का टिकट कैंसिल करते वक्त हाथ कांपेंगे, नियम ही ऐसा है

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का टिकट बुक करते समय एक स्पष्ट हो लें कि आपको ट्रेन से जाना ही है. क्योंकि, इस ट्रेन के लिए टिकट कैंसिलेशन के जो नियम रेलवे ने बनाए हैं, वो आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं.

Advertisement
Vande bharat sleeper cancelation charge
वंदे भारत स्लीपर में टिकट कैंसिलेशन चार्ज जेब पर पड़ेगा भारी (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
19 जनवरी 2026 (Published: 08:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Express) दो चुनावी राज्यों बंगाल और असम के स्टेशनों हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच दौड़ना शुरू कर चुकी है. ‘राजधानी एक्सप्रेस का अपग्रेड वर्जन’ कही जा रही इस ट्रेन में लग्जरी सुविधाएं तो हैं, लेकिन किराया भी ठीक-ठाक महंगा है. हालांकि, लोड लेने वाली बात ये नहीं है. वो है कि बहुत सोच-समझकर ही आप इस ट्रेन में टिकट बुक करें. मतलब अगर इस ट्रेन से जाना ही है तभी टिकट खरीदिए, क्योंकि बाद में अगर प्लान कैंसिल हुए और टिकट रद्द कराने जाएंगे तो तकलीफ बहुत होगी. वंदे भारत चेयरकार और अन्य ट्रेनों के मुकाबले इस स्लीपर ट्रेन का टिकट कैंसिलेशन रूल थोड़ा ज्यादा ‘जालिम’ है.

वंदे भारत का टिकट नियम क्या है?

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए जारी रेलवे नियमों के मुताबिक, इस ट्रेन में टिकट खरीदने के बाद कभी भी कैंसिल कराने जाएंगे तो 25 फीसदी पैसा काटा जाएगा. लेकिन अगर ट्रेन के छूटने के 72 घंटे से 8 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कराते हैं, तब तो आपको टिकट के दाम का 50 फीसदी कैंसिलेशन चार्ज देना होगा.

और हां, ट्रेन के निकलने के 7 घंटा 59 मिनट पहले तक अगर टिकट कैंसिल कराते हैं तो एक भी रुपया वापस (Refund) नहीं होगा. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, ये नियम इसलिए लाया गया है क्योंकि अब ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले ही रेलवे रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर देता है. पहले यह चार्ट 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था. 

इसके अलावा, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में न तो वेटिंग टिकट जारी होंगे और न ही RAC. अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों में सिर्फ कन्फर्म टिकट जारी होंगे. यही वजह है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के ये टिकट कैंसिलेशन रूल्स अन्य ट्रेनों और मौजूदा वंदे भारत चेयरकार ट्रेनों से काफी अलग और कड़े हैं.

अन्य ट्रेनों के लिए क्या हैं नियम?

वंदे भारत स्लीपर को छोड़कर अन्य ट्रेनों में डिपार्चर यानी ट्रेन छूटने से 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराने पर फर्स्ट एसी के लिए 240 रुपये, सेकेंड एसी के लिए 200, थर्ड एसी के लिए 180, स्लीपर के लिए 120 और सेकेंड क्लास के लिए 60 रुपये का फ्लैट फीस लगता है. वहीं, 48 घंटे से 12 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कराने पर 25 फीसदी की कटौती, 12 से 4 घंटे पहले बुकिंग रद्द कराने पर 50 फीसदी की कटौती की जाती है. ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले तक अगर आपने टिकट कैंसिल नहीं कराया और उसके बाद कराते हैं तो कोई रिफंड नहीं मिलता.

वंदे भारत ट्रेन के फीचर्स और उसके किराये के बारे में पूरी जानकारी के लिए ये खबर पढ़ सकते हैं.

वीडियो: BMC चुनावों में भाजपा को मिली जीत, फिर भी फडणवीस खुश क्यों नहीं?

Advertisement

Advertisement

()