The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Vande Bharat going from Mumbai to Goa but reached Kalyan passengers were troubled 90 minutes

अच्छा हुआ 'वसूली भाई' पनवेल वाली वंदे भारत ट्रेन में नहीं बैठे, वो तो कल्याण की तरफ भाग गई

Vande Bharat Train News: मुंबई से गोवा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन बीच में ही रास्ता भटक गई. ट्रेन को पनवेल रूट से जाने के बजाय कल्याण की ओर मोड़ दिया गया. फिर आगे क्या हुआ?

Advertisement
Vande Bharat going from Mumbai to Panvel
: मुंबई से गोवा जाने वाली वंदेभारत ट्रेन बीच में ही रास्ता भटक गई. (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
24 दिसंबर 2024 (Updated: 24 दिसंबर 2024, 01:50 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'अरे जल्दी बोल, कल सुबह पनवेल निकलना है!' साल 2010 में फिल्म आई- गोलमाल 3 का ये डायलॉग मीम के जरिये रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. वसूली भाई ने इसे यूं बोला कि जल्दी में 'पनवेल' निकलना हर किसी का तकिया कलाम हो गया. वंदे भारत ट्रेनें भी जल्दी पहुंचने के लिए जानी जाती हैं. लेकिन पनवेल वाली वंदे भारत पहुंच गई कल्याण.

दरअसल, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से गोवा के मडगांव तक जाने वाली ट्रेन बीच में ही रास्ता भटक गई. ट्रेन को कथित तौर पर गलती से पनवेल रूट से जाने के बजाय कल्याण की ओर मोड़ दिया गया. अधिकारियों को इसकी जानकारी मिलते ही ट्रेन को वापस लाया गया और सही रूट पर रवाना किया गया. इस वजह से ट्रेन 90 मिनट की देरी से गंतव्य तक पहुंची.

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वाकया सोमवार, 23 दिसंबर को पेश आया. वंदे भारत एक्सप्रेस नंबर 22229 ट्रेन को CSMT से गोवा तक जाना था. ट्रेन को दिवा स्टेशन से पनवेल की तरफ मुड़ना था. लेकिन किसी तकनीकी खामी के चलते यह सीधे कल्याण की तरफ मुड़ गई. अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया. ट्रेन को वापस कल्याण स्टेशन लाया गया और सही रूट पर रवाना किया गया.

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि यह गड़बड़ी सिग्नल की वजह से हुई. दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच प्वाइंट नंबर 103 पर सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन में तकनीकी गड़बड़ी थी. इसके चलते ट्रेन गलत दिशा में मुड़ गई. 

दिवा स्टेशन पर ट्रेन को वापस लाकर करीब 35 मिनट तक रोका गया. इसके चलते मुंबई की लोकल ट्रेनों पर भी असर पड़ा. वंदे भारत ट्रेन को सुबह 5:25 बजे चलकर दोपहर 1:10 बजे गंतव्य तक पहुंचना था. लेकिन इस गड़बड़ी के कारण यात्रियों को डेढ़ घंटे की देरी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- बिहार में 'प्रेगनेंट' हो रहे हैं पुरुष टीचर, धड़ल्ले से ले रहे मां बनने के नाम पर छुट्टी

इस घटना ने देश के हाई-टेक सिस्टम और वंदे भारत सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो. इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

वीडियो: ट्रेन के टॉयलेट के में सफर कर रहे लोग, रेल में बैठे लोगों की हालत देखकर दिल दुखेगा!

Advertisement