The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttarakhand rudraprayag tempo traveller falls in alaknanda river carrying 18 passengers

बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 3 की मौत, 9 लापता

Uttarakhand के Rudraprayag में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही SDRF और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisement
uttarakhand rudraprayag alaknanda river
रुद्रप्रयाग में यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
26 जून 2025 (Updated: 26 जून 2025, 11:28 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Uttarakhand Rudraprayag) के घोलतीर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी (Alaknanda river) में गिर गया. बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में ड्राइवर समेत 20 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही SDRF और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस हादसे में अभी तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. 

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक टेंपो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत की खबर है. वहीं 19 में से 7 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि 9 लोग अभी भी लापता है. जिनकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 

गढ़वाल के डिवीजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया,

 रेस्क्यू किए गए 7 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर मौजूद SDRF, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं.

बारिश के चलते तेज था नदी का बहाव

बीते कुछ दिनों से केदारनाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नदी में पानी का बहाव काफी तेज है. जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ सकती है. 

कैसे हुई दुर्घटना?

रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ जा रहा टेंपो ट्रैवलर घोलतीर के पास स्टेट बैंक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में चला गया. गाड़ी के नियंत्रण खोने के समय कुछ लोग गाड़ी से छिटक कर पहाड़ी में फंस गए थे. उनको स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया. 

यात्रियों को ले जा रहा टेंपो ट्रैवलर 31 सीटर था. इसमें ड्राइवर समेत 20 लोग सवार थे. रुद्रप्रयाग में दुर्घटनाग्रस्त हुए टेंपो ट्रैवलर में गुजरात और राजस्थान के लोग सवार थे. ये लोग चारधाम की यात्रा के लिए उत्तराखंड आए थे. 

वीडियो: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की खबरें, कई जगहों पर फंसे लोग

Advertisement