The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttarakhand Kashipur I Love Muhammad 7 Arrest Bulldozer Action

काशीपुर में ‘I Love Muhammad’ जुलूस में किया था उपद्रव, मास्टमाइंड समेत 7 अरेस्ट, बुलडोजर एक्शन भी

‘I Love Muhammad’ Controversy Kashipur: 21 सितंबर की रात काशीपुर में अल्लीखां चौक पर 400-500 इकट्ठा होकर सभा करने लगे. नदीम अख्तर नाम का शख्स भीड़ का नेतृत्व कर रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Uttarakhand Kashipur I Love Muhammad 7 Arrest Bulldozer Action
बुलडोजर से गिराई गईं दुकानें. (फोटो- आजतक)
pic
अंकित शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
23 सितंबर 2025 (Updated: 23 सितंबर 2025, 12:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘I Love Muhammad’ जुलूस को लेकर उत्तराखंड के काशीपुर में काफी बवाल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने अब 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इनमें बिना इजाजत जुलूस निकलाने वाला मास्टरमांइड नदीम अख्तर भी शामिल है. इतना ही नहीं पुलिस ने उपद्रवियों के मकान, दुकान पर बुलडोजर भी चलाया है. वहीं, जुलूस निकाने पर FIR दर्ज की गई है, जिसमें 400 लोगों को नामजद किया गया है. 

आजतक से जुड़े अंकित शर्मा का इनपुट के मुताबिक, मुस्लिम समाज की ओर से ‘I Love Muhammad’ नाम से यूपी, उत्तराखंड, तेलंगाना समेत कई शहरों में जुलूस निकाले जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि 21 सितंबर की रात काशीपुर में अल्लीखां चौक पर 400-500 इकट्ठा होकर सभा करने लगे. नदीम अख्तर नाम का शख्स भीड़ का नेतृत्व कर रहा था.

Image
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नदीम. (फोटो- X/@UdhamSNagarPol)

इसके बाद भीड़ अचानक बैनर और पोस्टरों के साथ जुलूस निकालने लगी. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन भीड़ ने आदेशों की अनदेखी करते हुए लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस पर हमला बोल दिया. बाद में इस मामले पर कोतवाली काशीपुर में FIR दर्ज की गई. इसमें करीब 400 लोगों को नामजद किया गया है. 

यह भी पढ़ेंः 'I Love Muhammad' विवाद की पूरी कहानी, 'नई परंपरा' देशभर में कैसे फैली?

ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा कर सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की जांचने के निर्देश दिए. विशेष पुलिस टीमें बनाने के बाद अब तक 7 उपद्रवी गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही 10 अन्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. किसी अप्रिय घटना के मद्देनजर इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. धारा BNSS की धारा 163 भी जल्द लागू की जा सकती है. 

एसएसपी मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा है कि पुलिस पर हमला करने वालों और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.

पूरे मामले पर सत्तारूढ़ दल BJP और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) आमने-सामने है. SP प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि यह पूरी तरह से पुलिस की नाकामी है. उन्होंने कहा कि चाहे 'आई लव श्री राम' हो और 'आई लव मुहम्मद' हो, बोलने की आजादी होनी चाहिए.

वहीं, BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में कोई पुलिस की वर्दी को हाथ लगाएगा या कानून भंग करने की कोशिश करेगा तो तुरंत कार्रवाई होगी. मुस्लिम पक्ष FIR वापस लेने की मांग कर रहा है.

वीडियो: पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में Sharmishta Panoli गिरफ्तार

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()