'जो मेरी नहीं सुनेगा, वो जूते की सुनेगा', उत्तराखंड के विधायक का विवादित वीडियो वायरल
उत्तराखंड से भाजपा के विधायक भरत सिंह चौधरी का विवादित वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक अधिकारियों को धमकाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आई है.

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से विधायक भरत सिंह चौधरी का एक वीडियो वायरल है. वजह है उनके बिगड़े बोल. रुद्रप्रयाग में स्टेज से खड़े होकर हाथ में माइक लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वीडियो में विधायक कहते सुनाई दे रहे हैं कि, “जो अधिकारी मेरी नहीं सुनेगा वो मेरे जूते की सुनेगा”. इस वीडियो के बाद राजनीतिक बहस भी तेज़ हो गई है.
बीजेपी विधायक भरत सिंह चौधरी का यह वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना है. बताया जा रहा है कि यह रुद्रप्रयाग जनपद के बड़मा पट्टी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान का है. वीडियो में वो विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल बनाए जाने की घोषणा करने वाले नेता अब गायब हो चुके हैं. उन्होंने बड़मा इलाके में वेटनरी मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा भी किया.
वीडियो वायरल हुआ तो विपक्ष ने भी निशाना साधना शुरू किया. उत्तराखंड कांग्रेस ने बीजेपी विधायक का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया.
उत्तराखंड कांग्रेस ने लिखा,
ये है धामी के नगीने और रुद्रप्रयाग से BJP विधायक भरत सिंह चौधरी. इनके सर में सत्ता का नशा चढ़ गया है, जिसका जनता 2027 में जवाब देगी.
अपने भाषण के दौरान विधायक ने कांग्रेस नेता और रुद्रप्रयाग के पूर्व विधायक डॉ. हरक सिंह रावत पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'आ गया हरक, पड़ गया फरक' कहने वाले अब नजर नहीं आते. वीडियो पर सिर्फ विपक्ष ही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोग विधायक की भाषा और धमकी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है.
पहले भी दे चुके हैं ऐसा बयानसाल 2025 के अक्टूबर में भी विधायक भरत सिंह चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ था. महिलाओं को दिए विवादित बयान को लेकर ट्रोल हुए थे. दरअसल, रुद्रप्रयाग ज़िले के तिलनी कस्बे में एक सड़क हादसा हुआ था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे थे. विधायक जब मौके पर पहुंचे तो स्थानीय महिलाओं ने उन्हें घेर लिया. सवाल पूछा कि “आपके क्षेत्र में बार-बार हादसे हो रहे हैं, फिर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं?” जिसपर विधायक ने जवाब दिया था “मैं तुम्हारे दम पर विधायक नहीं बना हूं.” इसके बाद महिलाओं ने उनके इस्तीफ़े की मांग की और पुलिस में उनके खिलाफ अभद्रता की शिकायत दर्ज कराई.
वीडियो: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के सामने अंकिता भंडारी के माता-पिता का छलका दर्द

.webp?width=60)


