The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttarakhand Almora bus fell into ditch many died and several others injured

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 7 लोगों की मौत, 12 घायल

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में मंगलवार, 30 दिसंबर की सुबह भिकियासैंण–विनायक रोड पर एक बस पहाड़ से रामनगर की ओर जा रही थी. बस यात्रियों से भरी हुई थी. पहाड़ी रास्ते में बस अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. शुरुआती जानकारी में 7 लोगों की मौत और 12 लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement
Uttarakhand Almora bus fell into ditch many died and several others injured
हादसा अल्मोड़ा के भिकियासैंण के पास हुआ है. (Photo: X/ANI)
pic
अंकित शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
30 दिसंबर 2025 (Updated: 30 दिसंबर 2025, 12:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक भीषण सड़क हादसे में बस खाई में गिर गई. घटना अल्मोड़ा के भिकियासैंण के पास हुई. पुलिस ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं 12 लोग घायल बताए गए हैं. बस में कुल 19 यात्री सवार थे. 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार, 30 दिसंबर की सुबह भिकियासैंण–विनायक रोड पर यात्रियों से भरी हुई एक बस पहाड़ से रामनगर की ओर जा रही थी. पहाड़ी रास्ते में बस अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत कार्य में मुश्किलें भी आ रही हैं. फिलहाल घायलों को खाई से निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.  

almora bus accident ani
(Photo: X)
मृतकों और घायलों की हुई पहचान

अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पिंचा न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि बचाव टीमों को मौके पर भेज दिया गया है. कुछ लोगों के मारे जाने की खबरें हैं. वहीं स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) का कहना है कि हादसे वाली जगह पर टीम भेजी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, 6-7 लोगों के मरने की आशंका है. घायल यात्रियों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान निम्नलिखित लोगों के रूप में हुई है-

  • गोविन्द बल्लभ पुत्र कुलमणी मठपाल, उम्र 80 वर्ष, निवासी जमोली
  • पार्वती देवी, पत्नी गोविन्द बल्लभ, उम्र 75 वर्ष, निवासी जमोली
  • सूबेदार नन्द्रन सिंह, पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी, उम्र 65, निवासी जमोली
  • तारा देवी, पत्नी महेश चन्द्र, उम्र 50 वर्ष, निवासी बाली पटवारी क्षेत्र
  • गणेश, पुत्र भीमबहादुर, उम्र 25 वर्ष
  • उमेश, पुत्र नामालुम, उम्र 25 वर्ष
  • बचे हुए 1 मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें- 'टूटी चप्पल, खून के धब्बे', मुंबई BEST बस हादसे के चश्मदीदों ने क्या बताया?

वहीं घायलों के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • नन्दा बल्लभ, पुत्र सदानन्द, उम्र 50 वर्ष, निवासी नौबाडा
  • राकेश कुमार, पुत्र महावीर प्रसाद, उम्र 55 वर्ष, निवासी जीआईसी द्वाराहाट
  • नन्दी देवी, पत्नी देवेन्द्र सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी नौबाडा
  • हन्सी सती, पत्नी रमेश चन्द्र, उम्र 36 वर्ष, निवासी सिंगोली
  • मोहित सती, उम्र 16 वर्ष, निवासी नौघर
  • बुद्धीबल्लभ भगत, उम्र 58 वर्ष, निवासी अमोली
  • हरीश चन्द्र, उम्र 62 वर्ष, निवासी पाली
  • भूपेन्द्र सिंह अधिकारी, उम्र 64 वर्ष, निवासी जमोली
  • जितेन्द्र रेखाडी, उम्र 37 वर्ष, निवासी विनायक
  • नवीन चन्द्र, पुत्र दुर्गादत्त तिवाडी, उम्र 55 वर्ष, ड्राईवर
  • हिमाशुं पालीवाल, पुत्र महेश चन्द्र पालीवाल, उम्र 17 वर्ष
  • प्रकाश चन्द्र, पुत्र रामदत्त, उम्र 43 वर्ष, निवासी चचरौटी स्यालदे

वीडियो: त्रिपुरा के छात्र की मौत पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()