The Lallantop
Advertisement

39 रुपये लगाकर सो गया, सुबह नींद खुली तो 4 करोड़ जीत चुका था!

मार्च में IPL की शुरुआत से ही Mangal Saroj ने गेमिंग ऐप पर टीम बनाना शुरू किया था. वह इससे पहल अब तक कुल 77 टीम बार टीम बना चुके थे. लेकिन हर बार असफलता हाथ आती थी. फिर एक दिन उनकी किस्मत बदल गई.

Advertisement
Kaushambi dream 11 four crore online gaming app
कौशांबी के मंगल सरोज ने चार करोड़ रुपये जीत लिए हैं. (एक्स ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
5 मई 2025 (Updated: 5 मई 2025, 05:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एक युवक की किस्मत रातों-रात पलट गई. एक गेमिंग ऐप पर मात्र 39 रुपये की बाजी लगाकर उसने चार करोड़ रूपये जीत लिए हैं. इस जीत के बाद उसके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. और उसको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगल सरोज कौशांबी जिले के अकिल थाना क्षेत्र के घासी राम का पुरवा गांव के रहने वाले हैं. मंगल ने बताया कि मार्च में IPL की शुरुआत से ही उन्होंने एक गेमिंग ऐप पर टीम बनाना शुरू किया था. वह इससे पहल अब तक कुल 77 टीम बार टीम बना चुके थे. लेकिन हर बार असफलता हाथ आती थी. 29 अप्रैल को चेन्नई और पंजाब के बीच आईपीएल मुकाबले में उन्होंने 39 रुपये खर्च कर टीम बनाई. और अगली सुबह जब रिजल्ट देखा तो वह 4 करोड़ रुपये का इनाम जीत चुके थे.

इस जीत के बाद से मंगल सरोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जीते गए चार करोड़ रुपये में से मंगल को दो करोड़ 80 लाख ही मिलेंगे. 30 फीसदी रकम टैक्स में कट जाएगी. मंगल सरोज हापुड़ के एक प्लाईवुड कंपनी में मजदूरी करते थे. उन्होंने बताया कि अब वो इन पैसों को किसी बिजनेस में इनवेस्ट करेंगे ताकि उनके आगे का भविष्य बेहतर हो सके. मंगल ने आगे बताया कि उनका परिवार अब तक कच्चे मकान में रहता है. इन पैसों से वो अपने परिवार के रहने के लिए पक्का घर बनवाएंगे. 

मंगल सरोज बेहद सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता सुखलाल सरोज किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. उनके पास खुद की जमीन नहीं है. इसलिए वो दूसरों की जमीन बटाई लेकर खेती करते हैं. जिसमें फसल का आधा हिस्सा जमीन मालिक को देना होता है. 

 डिस्कलेमर : इस खबर का उद्देश्य किसी गेमिंग ऐप का प्रचार करना या किसी को भी किसी तरह के ऑनलाइन गेमिंग के लिए प्रोत्साहित करना नहीं है. हम बस इस घटना की सूचना भर दे रहे हैं. इससे संबंधित कोई भी निर्णय आप अपने विवेक से और सावधानी से लें. 

वीडियो: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में घाट किनारे लगे पेड़ की लोग क्यों करने लगे पूजा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement