The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttar Pradesh sultanpur money bag snatching video marriage lawn viral

यूपी: मैरिज लॉन के बाहर थी बारात, दूल्हे के भाई से लाखों रुपये छीन ले गए बदमाश

Uttar Pradesh के Sultanpur की ये घटना है. एक बदमाश मैरिज लॉन के बाहर से दूल्हे के भाई से रुपयों से भरा बैग छीन ले गया. ये सबके सामने हुआ. इससे कुछ दिन पहले भी सुल्तानपुर में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. जहां चोरों ने एक मैरिज हॉल से कई लाख की ज्वेलरी और नगदी से भरा बैग उड़ा लिया था.

Advertisement
Uttar pradesh sultanpur marriage hall gate
सुल्तानपुर स्थित मैरिज हॉल से बदमाश ने दूल्हे के भाई से रुपये से भरा बैग छीन लिया
pic
नितिन कुमार श्रीवास्तव
font-size
Small
Medium
Large
13 मई 2025 (Updated: 13 मई 2025, 01:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में स्थित एक मैरिज हॉल के बाहर से एक बदमाश ने दूल्हे के भाई से लाखों रुपये से भरा बैग छीन लिया. ये घटना 11 मई की रात की बताई जा रही है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, ये वाकया सुल्तानपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक निजी मैरिज हॉल का है. कुतुबपुर गांव के रहने वाले नीरज पांडेय अपने भाई की बारात लेकर सूर्या मैरिज हॉल में पहुंचे थे. द्वार पूजा के समय वह मैरिज हॉल के गेट पर खड़े थे. इसी दौरान एक चोर ने उनके हाथ से पैसों वाला बैग छीन लिया. और प्रयागराज हाईवे की तरफ भाग गया.

ये पूरी घटना मैरिज हॉल में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित परिवार ने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में इस छिनैती की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. 

पहले भी हुई थी इस तरह की घटना

इससे कुछ दिन पहले भी सुल्तानपुर में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. जहां चोरों ने एक मैरिज हॉल से कई लाख की ज्वेलरी और नगदी से भरा बैग उड़ा लिया था. शहर के जेल रोड स्थित एक मैरिज हॉल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. CBN त्रिपाठी के बेटे की शादी थी. इस दौरान मैरिज हॉल में घुसकर चोरों ने उनकी बेटी के बैग पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें कई लाख की ज्वेलरी और नगदी थी. 

ये भी पढ़ें - 165 रुपये के रसगुल्ले और तंबाकू की चोरी हुई, पुलिस ने गंभीरता से जांच की, अब FIR दर्ज करने वाले पर ही कार्रवाई

इस घटना की खबर मिलते ही कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की पुलिस जेल रोड स्थित मैरिज हॉल में पहुंच गई. और हॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस की टीम संदिग्धों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए एक्टिव हो गई है. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: मेहमान शादी का खाना खाए जा रहे थे, पीछे मैरिज हॉल में आग लगी थी

Advertisement