The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttar Pradesh Sambhal another temple reopened asi team visit first one today

संभल में मुसलमान खुद ही तोड़ रहे हैं अपने घर? एक और मंदिर का ताला खुला, ASI टीम सर्वे करेगी

Uttar Pradesh के Sambhal में 18 दिसंबर को 32 साल पुराने बालाजी मंदिर का ताला खोला गया. इस मंदिर के अंदर हिंदू देवी-देवताओं कृष्ण, राधा और हनुमान की मूर्तियां मिली हैं.

Advertisement
Uttar Pradesh Sambhal another temple reopened
संभल में एक और मंदिर को खोला गया है. ( इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
19 दिसंबर 2024 (Published: 11:21 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में 32 साल पुराने एक मंदिर का ताला खोल दिया गया. यह मंदिर शाही जामा मस्जिद से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां हाल ही में कोर्ट के आदेश पर सर्वेक्षण किया गया था. 18 दिसंबर को खुले इस बालाजी मंदिर के बाहर करीब 50 लोग पूजा-अर्चना करने के लिए इकट्ठा हुए. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के अंदर हिंदू देवी-देवताओं कृष्ण, राधा और हनुमान की मूर्तियां मिली हैं. पिछले कुछ दिनों में संभल में जिला प्रशासन द्वारा खोला गया यह दूसरा मंदिर है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले 14 दिसंबर को जिला प्रशासन ने खग्गू सराय इलाके में एक मंदिर को फिर से खोल दिया था. प्रशासन की ओर से दावा किया गया कि बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान उन्हें इस मंदिर का पता चला. यह मंदिर कथित तौर पर 1978 से बंद था. अधिकारियों ने बताया कि संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने ASI से मंदिर की वैज्ञानिक जांच का अनुरोध किया था. जिसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक टीम 19 दिसंबर को मंदिर का दौरा करेगी.

इस बीच खग्गू सराय के मुस्लिम निवासी अपने मकानों के उन हिस्सों को तोड़ रहे हैं जो सड़क और मंदिर परिसर का अतिक्रमण कर रहे थे. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्होंने खुद ही अवैध निर्माण को गिरा दिया. क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि यह गलत है. एक और व्यक्ति ने सड़क से सटे अवैध अतिक्रमण को हटाने की बात स्वीकारते हुए बताया, 

 मैं डर गया था. क्योंकि मुझसे जो जुर्माना वसूला जाता वो बहुत ज्यादा होता.

इस बीच स्थानीय अधिकारियों ने कथित अवैध निर्माण के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क को नोटिस जारी किया है. DM डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया, 

 हमने सांसद और क्षेत्र के दूसरे निवासियों को भवन संचालन विनियमन अधिनियम, 1958 के तहत नोटिस जारी किया गया है. क्योंकि उन्होंने नक्शा स्वीकृत कराए बिना निर्माण किया है या कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें - संभल में मिला सैकड़ों साल पुराना मंदिर, DM-SP ने जाकर खुलवाया, क्या कहानी पता लगी?

उन्होंने आगे बताया कि जियाउर रहमान बर्क को नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.

वीडियो: संभल में रहने वाले हिंदू परिवारों ने क्या बताया?

Advertisement