The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • uttar pradesh kanpur armed man attacks bank staff with knife gun overpowered byemployees

पापा ने दिया था खुद कमाने का चैलेंज, बेटा Youtube देखकर बैंक लूटने पहुंच गया

Kanpur, UP: आरोपी साइकिल पर सवार होकर घाटमपुर के पतारा स्टेट बैंक के बाहर पहुंचा था. हथियार के तौर पर उसके पास चाकू, तमंचा, सर्जरी ब्लेड आदि भी था. इन्हें लेकर वह बैंक के अंदर घुसा. गार्ड ने रोका तो उन पर हमला कर दिया. हाथापाई हुई.

Advertisement
uttar pradesh kanpur armed man attacks bank staff with knife gun overpowered byemployees
बैंक के कर्मचारियों ने किया काबू. (वीडियो ग्रैब)
pic
रंजय सिंह
font-size
Small
Medium
Large
20 जनवरी 2025 (Updated: 20 जनवरी 2025, 04:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपने हंगामा मूवी देखी ही होगी. मूवी में जीतू नाम का लड़का बिज़नेस करने के लिए पापा से पैसे मांगता है. लेकिन पापा उसे पैसे नहीं देते. तब बेटा पूछता है, आप मुझे पैसे नहीं देंगे तो कौन देगा? मैं करूंगा क्या. इस पर पापा तंज़ कसते हुए कहते हैं, "चोरी करो, डाका डालो...मुझसे पैसे मत मांगो." आज्ञाकारी बेटा बनते हुए जीतू ठीक ऐसा ही करता है. घर में डाका डाल देता है. ये तो बात हुई फिल्म की. लेकिन ठीक ऐसा ही एक मामला कानपुर से सामने आया है. यहां पिता अपने बेेटे से पैसे कमाने के लिए कहते थे. इसके लिए उसने बैंक लूटने के ही योजना बना डाली, वो भी यूट्यूब पर देखकर. 

जानकारी के मुताबिक, लविश मिश्रा 18 जनवरी को सुबह 10 बजे साइकिल पर सवार होकर घाटमपुर के पतारा स्टेट बैंक के बाहर पहुंचा था. हथियार के तौर पर उसके पास चाकू, तमंचा सर्जरी ब्लेड आदि भी था. इन्हें लेकर वह बैंक के अंदर घुसा. गार्ड ने रोका तो उस पर हमला कर दिया. हाथापाई हुई. इसके बाद बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया. इस दौरान बैंक मैनेजर समेत तीन बैंककर्मी घायल हो गए थे. आरोपी खुद भी घायल हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद जांच शुरू हुई. यही नहीं पुलिस के सामने भी आरोपी पूरी रंगबाज़ी और अकड़ दिखाते हुए जेल गया.

पुलिस के मुताबिक, लविश B.Sc. थर्ड ईयर में है. साथ में ITI भी कर रहा है. पिता खेती करते है. चूंकि परिवार पैसों से ज्यादा संपन्न नहीं है इसलिए पिता कई बार पैसे मांगने पर उसे डांट देते थे और कुछ काम करने की सलाह देते थे. यहीं से उसे बैंक लूटने की सूझी. उसने यूट्यूब पर बैंक लूटने की वीडियो देखना शुरू कर दिया. पूरे एक साल वीडियो ही देखता रहा. इनमें वो वीडियो ज्यादा थीं जिनमें कोई शख्स अकेला बैंक लूटता है. 

जब वीडियो देखकर चोरी की बारीकियां समझने लगा तो पतारा के स्टेट बैंक को लूटने की योजना बनाई. ब्लेड वगैरह लेकर साइकिल पर निकल गया बैंक की तिजोरी पर अपना हक जमाने. लेकिन अपने मंसूबों में सफल न हो सका. बैंक के कर्मचारियों ने उसे धर-दबोचा. और पुलिस के हवाले कर दिया. 

एसीपी रंजीत कुमार ने कहा, 

माता-पिता तो बच्चों से कहते ही हैं कि कमाई करो. इसके पिता ने भी ऐसा ही कहा था. लेकिन इसके लिए ये बैंक ही लूटने पहुंच गया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. उसके मोबाइल से करीब 50 ऐसे वीडियो मिले हैं जो बैंक लूटने से जुड़े हैं. वह बैंक लूटने के लिए लंबे वक्त से प्लानिंग बना रहा था. उसने एक-एक वीडियो को बड़े ध्यान से कई बार देखा था.

एसीपी के मुताबिक, पूछताछ में उसने बताया कि उसे कुछ लोग रास्ते में मिले थे. उन लोगों ने जबरदस्ती उसे बैंक लूटने को भेजा. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी. लेकिन जांच करने पर पता चला कि वह झूठ बोल रहा है. पकड़े जाने के बाद उसके चेहरे पर कोई मलाल नहीं था. वह थाने में पूरी ठठक से इधर-उधर टहलता रहा. 

वीडियो: एक हजार पुरुषों के साथ सेक्स करने का दावा, OnlyFans की मॉडल बोनी ब्लू कौन हैं?

Advertisement